Home Uncategorized 100 करोड़ खर्च…नहीं बनी अरपा किनारे फोरलेन ​​​​​​: ​बिलासपुर में 50 करोड़...

100 करोड़ खर्च…नहीं बनी अरपा किनारे फोरलेन ​​​​​​: ​बिलासपुर में 50 करोड़ और मांग रहे ठेकेदार, देवकीनंदन चौक के नहीं भरे गड्‌ढे

50
0

बिलासपुर/ बिलासपुर में अरपा के दोनों किनारे इंदिरा सेतु से शनिचरी रपटा तक करीब 4 किलोमीटर फोरलेन रोड बनाने का काम 100 करोड़ रुपए खर्च करने के बावजूद पूरा नहीं हो पाया है। अब प्रोजेक्ट के रिवाइज इस्टीमेट के मुताबिक 50 करोड़ रुपए की और मांग की जा रही है।

ठेके की शर्त के मुताबिक ठेकेदार को जारी वर्क ऑर्डर के मुताबिक मार्च 2023 तक नदी के दोनों ओर रोड और नाला निर्माण करना था, लेकिन तकरीबन पूरी राशि खर्च होने के बावजूद प्रोजेक्ट के रिवाइज इस्टीमेट के मुताबिक रकम मांगी जा रही है।

निगम प्रशासन की सख्ती के बाद डामरीकरण

नगर निगम प्रशासन की सख्ती के बाद ठेकेदार गणपति इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने तिलकनगर के साइड 600 मीटर के हिस्से में डामरीकरण की शुरुआत कर दी है, लेकिन शेष 3400 मीटर रोड बनाने का काम पूरा होने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here