लखन देवांगन, श्यामबिहारी जायसवाल, टंकराम वर्मा की हो सकती है विदाई…अजय,राजेश मूणत,गजेंद्र यादव को मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह
रायपुर/ छत्तीसगढ़ के रायपुर लोकसभा सीट से कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की जीत के बाद अब यह तय हो गया है कि जल्द ही साय कैबिनेट में लगभग चार नए मंत्री की एंट्री हो सकती है और बृजमोहन अग्रवाल विधायक के साथ मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे । ऐसे में यह चर्चा का विषय है कि आखिर अब किसका नंबर साय कैबिनेट में लगने वाला है? और किसकी विदाई होने वाली है। हालांकि यह सब खाका लोकसभा चुनाव में मंत्रियों के परफॉरमेंस के आधार पर तय हो सकता है। चर्चा यह भी है कि दो मंत्रियों के पुअर परफॉरमेंस(श्यामबिहारी जायसवाल,लखनलाल देवांगन) के कारण एवं मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के सांसद निर्वाचित होने व टंकराम वर्मा के हटने की सुगबुगाहट का बाज़ार तेज है।वहीं पुराने क़द्दावर मंत्रियों में अजय चंद्राकर,राजेश मूणत,गजेंद्र यादव सहित कुछ वरिष्ठ विधायकों के नाम की चर्चा हो रही है। एक संभावना यह भी है एक मात्र महिला मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े की जगह विधायक रेणुका सिंह को मिल सकती है। इसके अलावा विधायक अमर अग्रवाल या फिर धर्मजीत सिंह को भी बिलासपुर से चांस मिल सकता है।
मंत्रियों की लिस्ट को देखें तो एस सी कोटे से मंत्री दयालदास बघेल को पार्टी जिम्मेदारी दे चुकी है । वहीं एस टी कोटे से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ रामविचार नेताम और केदार कश्यप के नाम इस लिस्ट में है । वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग से डिप्टी CM अरुण साव (साहू समाज से), लक्ष्मी राजवाड़े, टंकराम वर्मा (कुर्मी समाज से) ओ पी चौधरी (पटेल समाज से), श्याम बिहारी जायसवाल और लखनलाल देवांगन वर्तमान में मंत्री हैं । वहीं सामान्य वर्ग से डिप्टी सीएम विजय शर्मा और बृजमोहन अग्रवाल वर्तमान में मंत्री हैं । ऐसे में बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे देने के बाद हो सकता है कि किसी सामान्य वर्ग के ही विधायक को मंत्री पद मिल जाए ।
सीएम के साथ आज हो सकतीं है दिल्ली में चर्चा
CM के साथ संगठन करेगा रायशुमारी सूत्रों के मुताबिक 9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दिल्ली से लौटेंगे। इसके बाद संगठन के साथ CM साय तय करेंगे कि बृजमोहन की जगह नया मंत्री किसे बनाया जाए।