रायपुर/ रायपुर नगर निगम के कांग्रेस पार्षदों ने शनिवार को डिप्टी सीएम और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव से मुलाकात की। उन्होंने तात्यापारा चौक से शारदा चौक तक चौड़ीकरण को लेकर पूर्व सरकार में स्वीकृत 137 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि देने की मांग की है। निगम के सभी 70 वार्डों में विकास कार्य कराने के लिए 20 करोड़ रुपए राशि का अनुदान देने का अनुरोध किया है।
मेयर एजाज ढेबर ने बताया कि, इस बार जब नई सरकार ने अपना बजट में पेश किया था, तब रोड चौड़ीकरण के लिए कोई प्रस्ताव नहीं है। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 137 करोड़ रुपए दिए थे। टोकन के तौर पर 4 करोड़ रुपए मिल चुका है, लेकिन फिर भी काम चालू नहीं हुआ है।