Home Uncategorized कूर्मि समाज के कार्यशाला में 30 उपजाति फिरका प्रमुखों ने किए अपने...

कूर्मि समाज के कार्यशाला में 30 उपजाति फिरका प्रमुखों ने किए अपने अनुभव साझा:

56
0

बिलासपुर ।कूर्मि समाज के समग्र विकास हेतु सात इन्द्रधनुषी अभियान पर मुहर लगी । डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य बीमा योजना के नाम परिवर्तन के विरूद्व निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।
कूर्मि समाज के प्रमुखों द्वारा राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के पुरोधा व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य बीमा योजना के नाम परिवर्तन पर कड़ी आपत्ति जताते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। छत्तीसगढ़ की अस्मिता व स्वाभिमान की रक्षा के लिए समाज जन जागरण अभियान के रूप में कूर्मि चेतना यात्रा निकालने भी सहमति बनी ।

राजनैतिक लोगों की भी रही उपस्थिति –
इस कार्यशाला में जांजगीर-चांपा के विधायक माननीय व्यास नारायण कश्यप एवं बिल्हा विधायक माननीय धरमलाल कौशिक ने उपस्थित होकर समाज प्रमुखों के साथ अपना विचार रखें।

विभिन्न फिरका में हो रहे नवाचार गतिविधियों से रूबरू हुए फिरका प्रमुख-
इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय कूर्मि महासभा के संरक्षक मन्नू लाल परगनिया, चन्नाहू कूर्मि फिरका के पूर्व अध्यक्ष अश्विनी चंद्राकर, दिल्लीवार कूर्मि समाज से डॉ. राजेन्द्र हरमुख, प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज के महामंत्री मोरध्वज चंद्राकर, देशहा कूर्मि समाज अध्यक्ष हीरा सिंह कश्यप, रामशंकर, कश्यप पाटनवार फिरका से सतीश कुमार पाटनवार, बैसवाड़े से रामनारायण कश्यप, परगिया कूर्मि समाज से रामावतार वर्मा, सिगरौर फिरका से कौशल सिंह वर्मा, सन्नाड्य कूर्मि से कृष्ण कुमार कौशिक, सिंगरौल से बिरझेराम सिंगरौल ,रामू सिंगरौल, बडगैहा से हरिश्चंद्र वर्मा, बंधईया कूर्मि से अश्विनी कश्यप, भोला कूर्मि छात्रावास ट्रस्ट रायपुर से डॉ मनोज वर्मा, संतोष कौशिक गुरूजी, रत्नेश्वर कूर्मि समाज से मनोहर लाल चंदेल, तिरेला कूर्मि समाज से ललित काकडे, कन्नौजिया कूर्मि समाज से डॉ हेमंत कश्यप, चंद्नाहू से अरूण कश्यप सहित 30 उपजाति फिरका प्रमुखों में अपने फिरका प्रमुखों द्वारा कार्यशाला के छ अलग-अलग सत्रों के विषय में श्रोत व्यक्ति के रूप में मंचासीन होक विचार प्रवाह में हिस्सा लिया तथा समाज में हो रहे नवाचार गतिविधियों से लोगों को अवगत कराए।

इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
लगभग सात घंटे चले इस कार्यशाला का संचालन प्रदेश महासचिव डॉ विश्वनाथ कश्यप व महिला सचिव माला चंद्राकर ने किया एवं चेतना मंच के संस्थापक सदस्य केंद्रीय पदाधिकारी माधवनाथ चंद्राकर ने आभार व्यक्त किया। इस कार्यशाला में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सिद्धेश्वर पाटनवार, डॉ निर्मल नायक ,बी आर कौशिक, डॉ एल सी मढरिया, देवी प्रसाद चंद्राकर, प्रदीप कौशिक, भुवन वर्मा, ऋषि कश्यप, राजेन्द्र चंद्राकर, देव चंद्राकर, ईश्वरी चंद्राकर, तोखन चंद्राकर, कोमल पाटनवार, जमुना पाटनवार, रामगोपाल कश्यप, महावीर चंद्रा, ईश्वर लाल कश्यप, पुनाराम कश्यप, रविन्द्र पाटनवार, रमाकांत कौशिक,नवीन कौशिक, श्याम मूरत कौशिक, लक्ष्मीकांत कौशिक सुरेश कौशिक, नूरीता प्रदीप कौशिक, राजकुमारी चंद्राकर ,रजनी पाटनवार, ज्योति सिंगरौल, सुमन, ऋतु कुंभज सहित समाज के प्रमुखगण की उपस्थिति रहीहै। उक्त जानकारी डॉ. विश्वनाथ कश्यप प्रदेश महासचिव छत्तीसगढ़ कूर्मि चेतना मंच ने दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here