बिलासपुर में डायरिया से युवती की मौत: इलाज के दौरान तोड़ा दम; कोटा, रतनपुर, बिल्हा, मस्तूरी में 200 से ज्यादा मरीज

बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के बिल्हा क्षेत्र में डायरिया से युवती की मौत हो गई है। नेवसा गांव में रहने वाली 19 वर्षीय नेहा धीवर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिले के कोटा, रतनपुर, बिल्हा और मस्तूरी क्षेत्र के कई इलाकों में डायरिया फैला हुआ है।

इलाके में अब तक करीब 200 मरीजों की पहचान हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अलर्ट जारी किया है, स्वास्थ्य विभाग की प्रभावित इलाकों में कैंप लगाकर जांच की जा रही है। लेकिन जिले में डायरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। डायरिया से पीड़ित युवती का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।

लगातार मिल रहे मरीज

रतनपुर के कुम्हारपारा, कबीर धाम करैहापारा, महामायापारा में डायरिया फैल गया है, जहां लगातार मरीज मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को कैंप लगाकर नए मरीजों को खोजने का काम किया। इसके साथ ही प्रभावित क्षेत्र में जरूरी दवाओं के साथ क्लोरिन टेबलेट का वितरण किया। स्थिति को देखते हुए कैंप लगाकर रहवासियों की जांच की जा रही है।

कोटा में भी फैला डायरिया

कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ को जानकारी मिली कि वार्ड क्रमांक 12 से लेकर 14 तक में अचानक से उल्टी, दस्त के मरीज मिलने लगे हैं। मरीजों के अस्पताल पहुंचने पर इनके भी डायरिया से पीड़ित होने की पुष्टि चिकित्सककों की टीम ने की है। क्षेत्र में दो दर्जन से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं। इनके इलाज की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *