रायपुर/ रायपुर में गुरुवार को वित्त आयोग की अहम बैठक हुई। इस बैठक में आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया के सामने मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ के लिए फंड समेत कई बातें रखीं। CM ने कहा कि, हमें विशेष अनुदान चाहिए। खनिजों का उत्पादन छत्तीसगढ़ में होता है, लेकिन राजस्व लाभ वैल्यू-एडिशन और खपत वाले राज्यों को मिलता है।
दरअसल, वित्त आयोग केंद्र और राज्यों के बीच राजस्व बंटवारे को लेकर मूल्यांकन करता है। अरविंद पनगढ़िया 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष हैं। वे और उनकी टीम प्रदेशों को योजनाओं के लिए सरकारी पैसा उपलब्ध कराती है। रायपुर की बैठक में पनगढ़िया ने कहा कि, विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए मैन्यूफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर पर ध्यान देने की जरूरत है।
इस बैठक में साय सरकार के सभी मंत्री, मुख्य सचिव, DGP, हर विभाग के सचिव ने बैठक में हिस्सा लिया। सीएम साय ने कहा कि, राज्य में कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण रेल, सड़क, दूरसंचार, परियोजनाओं की लागत बढ़ जाती है। यहां मौजूद नक्सल समस्या के बारे में भी साय ने अफसरों को बताया।