गुरु पूर्णिमा के अवसर पर स्टार्स ऑफ टुमॉरो ने हरियर मुंगेली अभियान के दूसरे चरण को गुरुओं को समर्पित कर किया पौधरोपण

मुंगेली/ प्रकृति के संरक्षण का पहल किसी व्यक्ति या टीम के प्रयास से उतना जल्द पूर्ण नही होता जितना जनसहयोग या जनभागीदारी से वह जल्द अपने मुकाम तक पहुंच जाता है, साथ ही अभियान उस उच्चतम शिखर तक पहुंचता है जहाँ से उसके उद्देश्य सार्थक हो जाये। और इसी उद्देश्य के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रही संस्था स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी ने भी जन जागरूकता के माध्यम से विगत सात सालों से चल रहे अभियान हरियर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली से शहर सहित आसपास के ग्रामीणों को जोड़ इस अभियान को सफल बनाया है। लोगों को जोड़ने के तारतम्य में ही आठवें वर्ष के द्वितीय चरण के अंतर्गत हरति टीम द्वारा लोगों से घर के गमलों में लगे पीपल, बरगद, नीम आदि के पौधे अभियान के लिए डोनेट करने की अपील की जिसके तहत मिले 25 पीपल, 10 बरगद, 5 नीम सहित करंज, जामुन, अमरूद आदि के 50 पौधों का रोपण गुरुओं को समर्पित करते हुवे आगर प्राण वायु परिसर में किया। इस अभियान के दौरान संस्था के वरिष्ठ सदस्य सतपाल मक्कड़ ने बताया कि पिछले गर्मी के सीजन में लगातार तापमान में बढ़ोत्तरी हुई, नगर सहित पूरे जिले का वाटर लेबल भी नीचे गया जिसके चलते पेयजल संकट का सामना सभी को करना पड़ा। गर्मी के दौरान पिछले 3 वर्षों से मुंगेली का तापमान पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा होता है जिसकी मुख्य वजह पेड़ो का धड़ल्ले से कटना और नए पौधों का नही लगना है, जिससे पर्यावरण का संतुलन लगातार बिगड़ते जा रहा है। इस विकट समस्या से निजात के लिए हमारी सँस्था स्टार्स ऑफ़ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी ने पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। इस अवसर पर उपस्थित वार्ड पार्षद मोहित बंजारा ने इस पहल के लिए टीम स्टार्स की तारीफ करते हुवे कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए विगत कई वर्षों से किया जा रहा इस टीम का यह अभियान पूरे मुंगेली के लिए एक वरदान है हम सबको भी इनसे प्रेरित हो इस अभियान में हिस्सा लेना चाहिए। अभियान को लेकर संस्था के सक्रिय सदस्य दिनेश गोयल ने बताया कि हमारी सँस्था के द्वारा पौधे लगाने के बाद वहां रहने वाले परिजनों को उस पौधे का अभिभावक बना कर उस पौधे की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है साथ ही उनके पूर्वजो की स्मृति की पट्टिका ट्रीगार्ड में लगाई जा रही है जिससे पौधे से उन परिवारों का सीधा लगाव हो सकें। इस दौरान वार्ड पार्षद मोहित बंजारा, संस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सह संयोजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सतपाल मक्कड़, दिनेश गोयल, गोखलेश सिंह, आशीष कुमार सोनी, दीपक जैन, श्रेणिक पारख, गिरीश सुथार, विकास जैन, रणवीर सिंह, नीलेश केशरवानी, सूरज मंगलानी, सुनील वाधवानी, आशीष सिंह, मुकेश पांडेय, राहुल साहू, कोमल चौबे, पप्पू शर्मा, सुनील वाधवानी, राहुल मल्लाह, पवन यादव, श्रेयांश बैद, वैभव ताम्रकार, चित्रकान्त सिंह, रवि साहू, संदीप सिंह, संतोष जांगड़े, अजय चंद्राकर, श्रीओम सिंह, आर्या सिंह, धीरज जैन, देवेंद्र सिंह, दिलबाग सिंह,अमित साहू, परमेश्वर देवांगन, वासु पांडेय, अरविंद रूपवानी सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *