दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को 3 बार नोटिस जारी करने के बाद कल बलौदाबाजार पुलिस उनके घर पहुंच गई थी। लेकिन वे घर पर नहीं मिले तो उनके स्टाफ से पूछताछ के बाद पुलिस लौट गई। इस मामले में विधायक देवेंद्र यादव ने एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह के खिलाफ हाईकोर्ट जाऊंगा और अपनी बात रखूंगा। बलौदाबाजार जाने को लेकर उन्होंने कहा कि, विधानसभा खत्म होते ही मैं बलौदाबाजार निकलूंगा और अपनी बात रखूंगा।
बीजेपी के इशारे पर पुलिस मेरे घर पर आई
उन्होंने आगे कहा कि, मैंने पुलिस को ये जानकारी दी थी कि, मैं 17 तारीख की फ्लाइट से बाहर जा रहा हूं और 22 तारीख को वापिस आऊंगा। उसके बाद आप जिस तरह से चाहे चर्चा सकते हैं। देवेंद्र ने आगे कहा कि, इस मामले में मैं उच्च न्यायालय भी गया हूं, इसकी जानकारी भी पुलिस को दी गई है। फिर भी बीजेपी इस पूरे मामले प्रशासन को अपने अनुसार कंट्रोल कर रही है। पुलिस बीजेपी के इशारे पर किस अधिकार से मेरे घर आई ? किस अधिकार से एडिशनल एसपी मेरे घर पर मेरे स्टाफ को डरा रहे हैं? धमका रहे हैं? मेरे पास शासकीय दस्तावेज है कि, मैं 22 तारीख को आऊंगा। लेकिन 21 तारीख को पंचनामा करके वे क्या साबित करना चाहते हैं।
बलौदाबाजार एएसपी के खिलाफ जाऊंगा हाईकोर्ट
विधायक देवेंद्र यादव ने आगे कहा कि, मैं पुलिस प्रशासन के एडिशनल एसपी के खिलाफ उच्च न्यायालय जाऊंगा और अपनी बात रखूंगा। पुलिस के पास सारी जानकारी थी कि मैं 22 को आऊंगा तो वह मुझे बताएं कि, 21 तारीख को वह मेरे घर लोगों को डराने धमकाने क्यों गए? क्यों डरा रहे हैं। इतना अपमान सहने के बाद इनको जो करना है करें। मैंने हमेशा कहा कि, इस पूरे मामले पर व्यापक जांच होनी चाहिए। लेकिन मुख्य विषय यह है कि जैतखाम को किसने नुकसान पहुंचाया, लेकिन इस पूरे मामले को भटकार देवेंद्र यादव तक क्यों ले जाया जा रहा है।