मेष– भावुकता में लिये गये फैसले बदलना पड़ेंगे. आत्म विश्वास बनाये रखें, मुश्किलें कम होंगी. श्रमसाध्य कार्यों में प्रयास करने पर सफलता मिलेगी. आमोद-प्रमोद के अवसर प्राप्त होंगे.
वृषभ– नई जिम्मेदारियां आने से कार्यक्षेत्र में व्यस्तता रहेगी. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. यश मान-सम्मान कीर्ति मिलेगी. बुजुर्ग व्यक्तियों के साथ स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
मिथुन– मन ही मन किसी बात को लेकर परेशान रहेंगे. जोखिम के कार्य में समय बर्बाद होगा. सामाजिक कार्य बनेंगे. पूज्य व्यक्ति की सलाह हितकर रहेगी.
कर्क– धार्मिक कार्यों में शामिल होने से खुशी मिलेगी. मित्र मिलेंगे. आर्थिक समस्या का हल होगा. किये गये प्रयास सार्थक होंगे.
सिंह– सहकर्मी आपके सीधेपन का लाभ उठाने का प्रयास करेंगे. पराक्रम में वृद्धि होगी. नये कार्यों के प्रति विशेष रूचि रहेगी. प्रयासों में सफलता प्राप्त होगी.
कन्या– काननी मामले में लापरवाही से नुकसान होगा. साझेदारी लाभकारी रहेगी. अनावश्यक कार्यों पर खर्च होगा. कामकाज में बाधायें आयेंगी.
तुला– व्यापारिक सौदे लाभकारी रहेंगे. मामूली बात पर दोस्तों से विवाद की संभावना है. आर्थिक संसाधनों में वृद्धि होगी. शारीरिक मानसिक सहयोग और शांति मिलेगी.
वृश्चिक– विरोधियों केकारण काम करने में परेशानी होगी, जीवनसाथी का साथ खुशी देगा. राजकीय कार्यों में सफलता मिलेगी. सामाजिक कार्यों में सहयोग मिलेगा.
धनु– महत्वपूर्ण मामले में फैसला लेने से बचेंगे. अनहोनी का भय मेषे बढ़ने से रोकेगा. स्वास्थ्य में सुधार होगा. नवीन योजनाओं का विकास होगा.
मकर– मेहमानों के कारण अपना कार्यक्रम बदलना पड़ेगा. धार्मिक आयोजन सुखद रहेंगे. अनावश्यक विवादों को टालना चाहिये.
कुम्भ- भाग्योदय के अवसर मिलेंगे. निजी कार्यों को पूरा करने में सफलता मिलेगी. शारीरिक सुख शांति तथा पारिवारिक दृष्टि से समय अनुकूल रहेगा.
मीन– कार्यक्षेत्र में चल रही उलझनें दूर होंगी. दिल की बातें अपनों से कह दें, तनाव कम होगा. कार्यों में विवेक के साथ काम लेना हितकर रहेगा. परिश्रम अधिक रहेगा.
आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष :-
वर्ष के प्रारंभ में वाहन का सुख मिलेगा. व्यय पर नियंत्रण रखें. शिक्षा और प्रतियोगिता में यात्रा होगी. सफलता के योग है. सामाजिक ख्याति में वृद्धि होगी. वर्ष के अन्त में सिरदर्द, अनिद्रा जैसे रोगों से परेशानी हो सकती है. व्यर्थ के वाद-विवाद एवं भागदौड़ से व्यस्तता रहेगी. विभागीय कार्यों की अधिकता रहेगी. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को व्यर्थ की भागदौड़ एवं व्यस्तता दिमागी उलझन रहेगी. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को वाहन का सुख मिलेगा. व्यय पर नियंत्रण रखें. कर्क राशि के व्यक्तियों को अच्छे प्रभाव की प्राप्ति होगी. सिंह राशि के व्यक्तियों को कार्यों में ख्याति प्राप्त होगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को व्यवसाय में विवाद का सामना करना होगा. मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. स्वास्थ्य के प्रति सर्तकता वांछनीय. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को सिरदर्द, अनिद्रा जैसे रोग परेशान कर सकते हैं.
आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक दुबला-पतला लंबे कद का फुर्तीला स्वाभाव का, बुद्धिमान चतुर व्यवहारकुशल होगा. स्वास्थ्य नरम-गरम रहेगा. ज्वर अतिसार, निमोनिया, आदि से 5 वर्ष की आयु तक कुछ तकलीफ होगी. बाद में स्वस्थ्य रहेगा. यात्राप्रिय एवं मनोरंजन का शौकीन होगा.
पंचांग:-
रा.मि. 01 संवत् 2081 श्रावण कृष्ण द्वितीया भौमवासरे दिन 12/25, धनिष्ठा नक्षत्रे रात 11/26, आयुष्मान योगे शाम 6/11, गर करणे सू.उ. 5/20 सू.अ. 6/40, चन्द्रचार मकर दिन 12/4 से कुम्भ, शु.रा. 11, 1, 2, 5, 6, 8 अ.रा. 12, 3, 4, 7, 9, 10 शुभांक- 4, 6, 0.
व्यापार- भविष्य:-
श्रावण कृष्ण द्वितीया को धनिष्ठा नक्षत्र के प्रभाव से गुड़ खांड, शक्कर सरसों, सोयाबीन, पायोलिन आदि में तेजी होगी. चना, अनाज पर नरमी रहेगी. भाग्यांक 2697 है.