रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के नकली होलोग्राम मामले में मेरठ जेल में बंद रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा को तीन दिन के लिए कस्टोडियल रिमांड पर कोर्ट ने यूपी STF को सौंप दिया गया है। यूपी एसटीएफ अब 25 जुलाई तक उनसे पूछताछ करेगी। यूपी एसटीएफ ने मेरठ कोर्ट में टुटेजा की कस्टोडियल रिमांड के लिए आवेदन लगाया था।
चार्जशीट में कई आरोपियों के नाम शामिल
जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने 25 जुलाई तक कस्टोडियल रिमांड मंजूर कर दी है। इस मामले में यूपी एसटीएफ ने कोर्ट में अपनी पहली चार्जशीट पेश की। करीब 5 हजार पन्नों की इस चार्जशीट में नकली होलोग्राम बनाने वाली कंपनी मेसर्स प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक विधु गुप्ता और इस घोटाले से जुड़े हुए कई लोगों के नाम शामिल हैं।