विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर 100 पौधों के रोपण के साथ हरियर मुंगेली अभियान का तीसरा चरण सम्पन्न

मुंगेली/ स्टार्स ऑफ़ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी द्वारा मुंगेली शहर एवं आसपास में बढ़ते तापमान, घटते जलस्तर और धरती में सिमटती हरियाली को देखते हुवे विगत आठ वर्षों से चलाये जा रहे अभियान “हरियर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली” के इस वर्ष के तीसरे चरण के अंतर्गत विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर आगर प्राण वायु परिसर मुंगेली में पीपल, बरगद, नीम, जामुन, करंज, शीशम आदि के 100 पौधों का रोपण किया गया। बता दे कि संस्था द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किये गए प्रयासों का परिणाम अब मुंगेली नगर सहित आसपास के गांवों में हरियाली के रूप में दिखने लगा है। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ सदस्य गोखलेश सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से बदलते मौसम और ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव मौसम चक्रण में देखने को मिल रहा है यह चिंतनीय है, समय रहते इस दिशा में सबको प्रयास करना होगा। मुंगेली जिले को हराभरा करने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमारी संस्था दृढ़संकल्पित है व अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु लगातार प्रयासरत है। वरिष्ठ सदस्य दीपक जैन ने बताया कि हमारी संस्था प्रकृति है तो जीवन है के मूल मंत्र को अपनाते हुए प्रकृति का संरक्षण विगत वर्षों से करते आ रही है, प्रकृति का संरक्षण हमारा दायित्व ही नही बल्कि मूल कर्तव्य है। हम आप सभी से भी निवेदन करना चाहते है कि हमारे साथ इस अभियान में जुड़ मुंगेली जिले को हराभरा बनाने में सहयोग करें। इस दौरान वार्ड पार्षद मोहित बंजारा, संस्था के संयोजक रामपाल सिंह, रामशरण यादव, महावीर सिंह, दिनेश गोयल, गोखलेश सिंह, दीपक जैन, गिरीश सुथार, श्रेणिक पारख, विकास जैन, आशीष सोनी, कोमल चौबे, रणवीर सिंह, देवेंद्र परिहार, अनुराग सिंह, यश शर्मा, रॉकी सलूजा, हरिओम सिंह, सुनील वाधवानी, नागेश साहू, आशीष सिंह, पवन यादव, राहुल मल्लाह, वैभव ताम्रकार, संतोष जांगड़े, अजय चंद्राकर, श्रीओम सिंह, धीरज जैन, परमेश्वर देवांगन, दिलबाग सिंह, देवेंद्र सिंह, वासु पांडेय, धनेश्वर साहू, नितेश लालवानी सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *