Home Uncategorized डॉ. रमन की पहल : केंद्रीय खेल मंत्रालय ने दी राजनांदगाँव में...

डॉ. रमन की पहल : केंद्रीय खेल मंत्रालय ने दी राजनांदगाँव में खेलों के विकास के लिए 35 करोड़ की स्वीकृति 

25
0

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी राजनांदगांव को खेल नगरी और हॉकी की नर्सरी के नाम से भी जाना जाता है। पूर्व में राजनांदगांव से हॉकी के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर सराहना भी बटोरी है और राजनांदगांव लगातार खिलाड़ियों के लिए एक नर्सरी के तौर पर स्थापित रहा है। 

साल 2017-18 में प्रदेश के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राजनांदगांव में दिग्विजय स्टेडियम का निर्माण किया गया था, जहां पर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की हॉकी और अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित होती रही है। समय के साथ इस स्टेडियम में खिलाड़ियों की बढ़ती संख्या को देखकर कुछ आवश्यकताएं भी महसूस होने लगी है, जिस पर राजनांदगांव विधायक और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने गत संध्या अपने निवास “स्पीकर हाउस” में केंद्रीय खेल और युवा मामले के मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here