भोपाल/ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि एमपी की कैपिटल भोपाल देश के अन्य राज्यों की कैपिटल पर भारी पड़ रही है। यहां दिन में मनुष्य घूमते हैं, रात में बाघ भोपाल में घूमते हैं। हम अपनी टेरिटेरी में घूमते हैं, बाघ भी यहां घूम रहे हैं। बाघों को अभी और जंगल बुला रहे हैं, इसलिए यह क्रम रुकना नहीं चाहिए। आज सात टाइगर रिजर्व एमपी में हैं। 25 लाख से अधिक पर्यटक यहां आते हैं। इसे और बढ़ाते रहना है।
सीएम मोहन यादव ने ये बातें सोमवार को वर्ल्ड टाइगर डे पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में कहीं। राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम का आयोजन टाइगर फाउंडेशन कमेटी की ओर से किया गया। 785 बाघों के साथ टाइगर स्टेट बने मध्यप्रदेश में आज टाइगर डे वन्य प्राणी संरक्षण और रेस्क्यू के लिए अच्छा काम करने वालों को सम्मानित किया गया। सात कैटेगरी में 19 शासकीय सेवकों का चयन किया गया।