पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक आसमान से आफत की बारिश (Rain) हो रही है। वहीं वायनाड के बाद हिमाचल प्रदेश में बादल फटा है। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला और मंडी में बादल फटने (Shimla-Mandi Cloud burst) से भारी तबाही हुई है। हादसे में दो की मौत हो गई है। वहीं 50 लोग लापता है। कुल्लू के रामपुर क्षेत्र के समेज स्थित एक पॉवर प्लांट प्रोजेक्ट के 19 लोग बादल फटने के बाद से लापता हैं। वहीं मंडी जिले में बादल फटने के बाद एक शव बरामद हो चुका है जबकि नौ लोग लापता हैं। बादल फटने के बाद आए सैलाब का वीडियो भी सामने आया है, जिसे देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
बादल फटने की वजह से मंडी के सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान को आज बंद कर दिया गया है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात कर वहां के हालात की जानकारी ली और केंद्र सरकार से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।