बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रविवार की सुबह से आसमान में काली घटाएं छाई रही। कुछ जगह बूंदाबांदी के साथ खंड वर्षा भी हुई, फिर दोपहर में धूप निकल आई और शाम को फिर से काले-घने बादलों ने डेरा डाल दिया। हालांकि, इस दौरान बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग ने सोमवार को अच्छी बरसात होने की संभावना जताई है।
जिले में सावन में मानसून ज्यादा सक्रिय है। लगातार रिमझिम बरसात के साथ शनिवार को झमाझम बारिश हुई। इसके चलते मौसम में नमी आ गई है और तापमान में गिरावट दर्ज होने के साथ मौसम ठंडा हो गया है।