जगदलपुर/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी पूरी संवेदनशीलता के साथ इस मामले में आगे बढ़ रहे हैं। केंद्र से लगातार बातचीत हो रही है। निश्चित रूप से जो लोग फंसे हुए हैं उनको लेकर सरकार चिंतित है।
अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत
मीडिया रिपोट्स की मानें तो बांग्लादेश की हिंसा में अब तक 300 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। कई लोग घायल है। 10 हजार से ज्यादा लोग हिरासत में हैं। बांग्लादेश में धारा 144 लागू है। वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सिचुएशन को देखकर पद से इस्तीफा दे दिया है।