SDOP का सरकारी बंगला सागौन तस्करी का अड्डा’ सीएम साय से की शिकायत; निलंबित आरक्षक बोला-जवानों से कटवाई जाती है लकड़ी

जगदलपुर/ छत्तीसगढ़ के एक निलंबित आरक्षक का आरोप है कि बीजापुर जिले के भैरमगढ़ SDOP का सरकारी बंगला सागौन तस्करी का बड़ा अड्डा बना हुआ है। यहां मिरतुर समेत आस-पास के जंगलों से सागौन समेत अन्य बेशकीमती लकड़ी लाई जाती है। फिर बंगले में पदस्थ आरक्षक और सायहक आरक्षकों से जबरदस्ती लकड़ी कटवाई जाती है। जिसके बाद खुद अफसर फर्नीचर बनाकर बसों के माध्यम से इसकी तस्करी करते हैं।

छत्तीसगढ़ पुलिस परिवार आंदोलन के सदस्य निलंबित आरक्षक संजीव मिश्रा ने पुलिस विभाग के अफसरों पर ये आरोप लगाए हैं। आरक्षक संजीव मिश्रा को कांग्रेस सरकार के दौरान 2 साल पहले पुलिस परिवारों के हितों से संबंधित आंदोलन करने की वजह से सस्पेंड किया गया था। जिनकी बहाली अब तक नहीं हुई है।

जनदर्शन कार्यक्रम में सीएम से शिकायत

संजीव मिश्रा ने रायपुर में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में CM विष्णुदेव साय से लिखित शिकायत भी की है। निलंबित आरक्षक ने दैनिक भास्कर को 1 मिनट 17 सेकंड का एक वीडियो भी उपलब्ध करवाया है। उन्होंने कहा कि वीडियो कुछ दिन पुराना है, लेकिन यह वीडियो भैरमगढ़ SDOP के बंगले का है। जहां आज भी काम हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *