रायपुर। छत्तीसगढ़ आदिवासी बहुल राज्य है। ऐसे में विश्व मूल निवासी दिवस को अब आदिवासी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा है। प्रदेश की सियासी पार्टियां खुद का आदिवासी हितैषी बताने की होड़ में लगी हैं। इसी क्रम में PCC चीफ दीपक बैज ने CM विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर आदिवासियों से जुड़े मुद्दे उठाए हैं।
दीपक बैज ने कहा है कि, आज आदिवासी दिवस पर कोई सरकारी प्रोग्राम नहीं है। उनका कहना है कि, BJP की सरकार में आदिवासी प्रताड़ित हो रहे हैं। आदिवासी पुलिस और नक्सलियों के बीच पिस रहे हैं। श्री बैज ने कहा है कि, बस्तर में फर्जी मुठभेड़ों में आदिवासी मारे जा रहे हैं, वहीं कई बीमारियों से भी आदिवासियों की मौतें हुई हैं। राजधानी रायपुर में आदिवासी युवक की हत्या का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा है कि, प्रदेश में आदिवासियों को 32% आरक्षण का विधेयक लंबित है।
यहां देखें PCC चीफ दीपक बैज का सीएम साय को भेजा गया पत्र
बदले की भावना से कांग्रेस नहीं भाजपा काम कर रही
उधर BJP नेताओं के खिलाफ दर्ज केस वापसी की तैयारी पर श्री बैज ने कहा है कि,
कांग्रेस सरकार में अपराधियों पर केस दर्ज हुए हैं, कांग्रेस की सरकार ने बदले की भावना से काम नहीं किया। बल्कि आज भाजपा सरकार बदले की भावना से काम कर रही है।
हम चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार : बैज
वहीं प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव साथ कराने के सरकार के विचार पर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा है कि, क्या BJP निकाय, पंचायत चुनाव भी मोदी के चेहरे पर लड़ेगी। BJP चुनाव में जाने से डरी हुई है, हम हर तरह से चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं।