बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के जेलों में सजा काट रहे कैदियों को अब बढ़ा हुआ पारिश्रमिक राशि का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए राज्य शासन ने प्रस्ताव तैयार किया है। इसमें कुशल कैदियों को 100 रुपए और अकुशल कैदियों को 80 रुपए मिलेगा।
दरअसल, पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने जनहित याचिका दायर कर कलेक्टर दर पर पारिश्रमिक राशि देने की मांग की थी, जिसकी सुनवाई के दौरान राज्य शासन ने जवाब में कैदियों के पारिश्रमिक राशि बढ़ाने की जानकारी दी है।
पूर्व गृहमंत्री कंवर ने 2022-23 में लगाई थी याचिका
छत्तीसगढ़ के जेलों में बंद इन कैदियों की समस्या पर पूर्व गृहमंत्री कंवर ने साल 2022-23 में याचिका लगाई थी, जिसकी सुनवाई हाईकोर्ट में चल रही थी। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की डिवीजन बेंच ने पिछली सुनवाई के दौरान शासन को जवाब देने के लिए दो सप्ताह का समय दिया था।
शासन ने कहा- पारिश्रमिक बढ़ाने तैयार किया है प्रस्ताव
गुरुवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान अतिरिक्त महाधिवक्ता यशवंत सिंह ठाकुर ने शासन की तरफ से जवाब देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने जेल में बंद सजायाफ्ता कैदियों के पारिश्रमिक राशि बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया है। शासन ने माना कि पहले कैदियों को बहुत कम राशि दी जाती थी, जिसे अब बढ़ाया जाएगा। शासन का जवाब आने के बाद डिवीजन बेंच ने संतुष्टि जताते हुए जनहित याचिका का निराकरण कर दिया है।