प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स की प्रोफाइल फोटो पर तिरंगे की फोटो लगाई है। उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान को प्रमोट करते हुए ऐसा किया है।
पीएम ने लोगों से अपील करते हुए लिखा- स्वतंत्रता दिवस नजदीक आ रहा है, आइए फिर से हर घर तिरंगा अभियान को एक यादगार जन आंदोलन बनाएं। मैं अपनी प्रोफाइल फोटो बदल रहा हूं और आप सभी से आग्रह करता हूं कि ऐसा करके हमारे तिरंगे का सम्मान करने में मेरा साथ दें।
पीएम मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, रविशंकर प्रसाद समेत कई नेताओं ने अपनी प्रोफाइल फोटो पर तिरंगा लगाया है।कटिहार रेल मंडल अंतर्गत कुमेदपुर स्टेशन (बंगाल) के पास केरोसिन टैंकर लेकर जा रही मालगाड़ी के पांच डिब्बे शुक्रवार को पटरी से उतर गए। घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। मालगाड़ी सिलीगुड़ी से कटिहार की तरफ जा रही थी। घटना कुमेदपुर के नॉर्थ केबिन के पास हुई। यह इलाका बिहार-बंगाल सीमा पर स्थित है। हादसे से कुछ देर के लिए ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा।