स्वाइन फ्लू से 3 की मौतों के बाद 6 और मरीज, 10 पहुंची संख्या; ​किसी की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं

बिलासपुर/ स्वाइन फ्लू से तीन मरीजों की मौत के बाद शहर में एक ही दिन में 6 मरीज मिले हैं। इस तरह मरीजों की संख्या 10 हो गई है। चिंता की बात यह कि जिन मरीजों का पता चला है, उनकी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। यानी वे कहां से संक्रमित हुए हैं, यह स्पष्ट नहीं है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। संबंधित पीड़ितों के संपर्क में जो लोग आए हैं, उन्हें भी जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। सिम्स में चार बेड का स्वाइन फ्लू वार्ड बना दिया गया है। यहां डॉक्टर पुनीत भारद्वाज के नेतृत्व में 24 घंटे के लिए नर्स व वार्ड बॉय की ड्यूटी तय कर दी गई है।

अपोलो हॉस्पिटल में रविवार को स्वाइन फ्लू से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिवार के लोगों की जांच की तो मृतक की पत्नी व तीन बेटों को स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाया गया। इसके अलावा शहर में दो और मरीज मिले हैं। जैसे ही यह खबर अधिकारियों तक पहुंची तो हड़कंप मच गया। पिछले साल स्वाइन फ्लू के एक भी केस नहीं आए थे। इस बार मरीजों की संख्या दस पहुंच गई है। इसे देखते हुए तत्काल अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्वाइन फ्लू के लक्षण वाले मरीजों को जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं।

इधर, सिम्स में अलग वार्ड बनाने के साथ-साथ अतिरिक्त मरीज आने की स्थिति में बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी। साथ ही, अतिरिक्त स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाएगी। बता दें कि अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती स्वाइन फ्लू के तीन मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें दो महिला व एक पुरुष शामिल हैं। पुरुष बिलासपुर जिले के थे, जबकि दो महिलाओं में से एक कोरिया और दूसरी कोरबा की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *