बिलासपुर जोन की 4 ट्रेन रद्द, 7 के रूट डायवर्ट: 5 से 16 सितंबर तक प्रभावित रहेगा ऑपरेशन, जंक्शन यार्ड जोड़ने का चल रहा काम

बिलासपुर/ दुर्ग-निजामुद्दीन सहित बिलासपुर जोन से गुजरने वाली 11 ट्रेनों का परिचालन 5 से 16 सितंबर तक प्रभावित रहेगा। इन 11 में से 4 ट्रेन रद्द कर दी गई हैं। वहीं अन्य के रूट डायवर्ट हुए हैं। दरअसल, उत्तर रेलवे के दिल्ली रेल मंडल में पलवल और न्यू पृथला जंक्शन यार्ड को जोड़ने का काम चल रहा है, जिसके चलते इस रूट पर चलने वाली गाड़ियां प्रभावित रहेंगी। हालांकि रेल प्रशासन ने दावा है किया है कि रूट पर काम पूरा होने के बाद ट्रेनों की समय और गति में निरंतरता आएगी ।

ये गाड़ियां रहेंगी रद्द

6, 10 और 13 सितंबर
दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या: 22867
स्टार्ट पाइंट: दुर्ग

7 और 14 सितंबर
निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या: 22868
स्टार्ट पाइंट: निजामुद्दीन

11 सितंबर
दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या: 20847
स्टार्ट पाइंट: दुर्ग

6 और 13 सितंबर
शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर)-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द
गाड़ी संख्या: 20848
स्टार्ट पाइंट: उधमपुर

इन गाड़ियों का रूट चेंज

4 से 15 सितंबर
पूरी –योग नागरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या: 18477
न्यू रूट: आगरा –मितावली-खुर्जा जंक्शन-मेरठ नगर होकर रवाना होगी ।

6 से 17 सितंबर
योग नागरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या: 18478
न्यू रूट: मेरठ नगर- खुर्जा जंक्शन -मितावली-आगरा होकर रवाना होगी ।

5 से 16 सितंबर
अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या: 18237
न्यू रूट: आगरा–मितावली-खुर्जा जंक्शन-मेरठ नगर होकर रवाना होगी ।

अमृतसर कोरबा–छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस गाड़ी संख्या: 18238 न्यू रूट: आगरा–मितावली-खुर्जा जंक्शन-मेरठ नगर होकर रवाना होगी ।

6, 7, 10, 13 और 14 सितंबर
विशाखापटनम–अमृतसर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या: 20807
न्यू रूट: आगरा–मितावली-गाज़ियाबाद–नई दिल्ली होकर रवाना होगी ।

12 सितंबर
शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर)-दुर्ग एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या: 12550
न्यू रूट: आदर्श नगर दिल्ली-दिल्ली छावनी-रेवाड़ी जंक्शन-अलवर जंक्शन-मथुरा होकर रवाना होगी ।

लोखंडी अंडरब्रिज 10 सितम्बर 24 अक्टूबर तक रहेगा बंद

इसके अलावा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंदर आने वाला उसलापुर-घुटकू स्टेशनों के बीच बना लोखंडी अंडरब्रिज भी 10 सितम्बर से 24 अक्टूबर तक सड़क यातायात के लिए बंद रहेगा। इस बीच ब्रिज के मरम्मत का काम चलेगा।

इस रूट पर आने-जाने वाले यात्री वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर उसलापुर-घुटकू स्टेशनों के बीच एनएच 130 पर बने ओवरब्रिज का उपयोग कर सकते हैं।

जबलपुर रेल मंडल के सतना स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण दो ट्रेनें कैंसिल

  • 19, 21, 24 और 26 सितम्बर, 2024 को चिरिमिरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 05755 चिरिमिरी- अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 19, 21, 24 और 26 सितम्बर, 2024 को अनूपपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 05756 अनूपपुर –चिरिमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *