बाबा रामदेव जी का 672 वां अवतरण दिवस: महाआरती,भक्ति-भजन सहित होंगे विविध आयोजन

मुंगेली। बाबा रामदेव की जन्मोत्सव को भादवा मेला पर्व के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है मारवाड़ी समुदाय द्वारा बाबा रामदेव को अपने इष्ट देव के रूप में पूजते है। बाबा रामदेव सेवा समिति के तत्वाधान में मुंगेली नगर के बाबा मंदिर परिसर में मारवाड़ी समुदाय के द्वारा बाबा रामदेव पीर के भब्यातिभब्य मंदिर में जन्मोत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसे भादवा मेला के नाम से जाना जाता है। भादवा मेला 4 सितंबर से शुरू होकर13 तक 10 दिवसीय मनाया जायेगा।
इस भादवा मेले में आयोजित प्रथम दिवस 4 सितंबर को शाम 4:30 बजे से जन्मोत्सव और महाआरती वही 5 सितंबर भादवा सुदी दूज को प्रभात फेरी सुबह 5 बजे से,अभिषेक व आरती सुबह 9 बजे से भव्य भक्ति भजन प्रवाहक दीपक सचदेव (भाटापारा) द्वारा किया जाएगा, 6 सितंबर को भव्यभक्ति रामदेव बाबा महिला मंडल द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा,7 सितंबर को बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस भजन,समूह नृत्य का प्रदर्शन 8 सितंबर को भव्य भक्ति प्रवाहक प्रसन्न,अमन के द्वारा,9सितंबर छप्पन भोग व आनंद मेला का आयोजन,10 सितंबर संगीतमय सुंदर काण्ड अमन सोनी, ललित शर्मा के द्वारा किया जायेगा। 11सितंबर को भक्त भक्ति का कार्यक्रम का आयोजन जैन मंडल के द्वारा 12 सितंबर बाबा की अखंड पैरी महाआरती का आयोजन सुबह 8बजे रखा गया है 13 सितंबर भादवा सुदी दसम ध्वजारोहण,आरती व भव्य शोभायात्रा सुबह 9:15 से निकाली जाएगी। तत्पश्चात दोपहर 12 बजे से प्रसादी व रात्रि में 7बजे से महाआरती का आयोजन रखा गया है रात्रि में भव्य भक्ति प्रवाहक राहुल झाबक (रायपुर) द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री रामदेव बाबा सेवा समिति के सभी सदस्य बढ़ चलकर हिस्सा ले रहे हैं एवं निवेदन कर रहे हैं कि बाबा जन्मोत्सव के कार्यक्रम में अधिक से अधिक उपस्थित होकर धर्म लाभ लेवे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *