अमित शाह ने जारी किया जम्मू-कश्मीर के लिए संकल्प पत्र; गृहमंत्री बोले- आर्टिकल 370 अब कभी नहीं लौटेगा

गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार 6 सितंबर को जम्मू में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का ‘संकल्प पत्र’ जारी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अनुच्छेद-370 इतिहास बन चुका है।

गृह मंत्री अमित शाह आज शुक्रवार 6 सितंबर को जम्मू  में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का ‘संकल्प पत्र’ जारी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अनुच्छेद-370 इतिहास बन चुका है। अब कभी लौटकर नहीं आएगा।  संकल्प पत्र जारी करते हुए अमित शाह ने कहा कि आजादी के समय से हमारी पार्टी के लिए जम्मू-कश्मीर बहुत अहम रहा है। आजादी के समय से ही हमने इसे भारत के साथ जोड़ने के लिए बहुत प्रयास किए। पहले भारतीय जनसंघ फिर भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के लिए संघर्ष किया है। इसके साथ ही शाह ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जम्मू- कश्मीर को लेकर हमला भी बोला। गृह मंत्री ने जम्मू-कशमीर के विकास का रोडमैप पेश किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *