महासमुंद। सरायपाली थाने में 12 सितंबर की रात देशी कट्टा दिखाकर ओडिशा के महापात्रा बस के परिचालक से लूट करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस व सायबर सेल की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों पास से दो कट्टा, 17 नग कारतूस, 2 मोटर सायकल, एक मोबाइल एवं 7200 रुपए नगद बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार 12 सितंबर की रात लगभग 11 बजे कुछ लोगों ने सरायपाली शहर के मुख्य मार्ग पर तारिया मिल के आसपास रायपुर से बरगढ़ जा रही ओडि़शा की महापात्रा बस को रोक कर उसके परिचालक से लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना की जानकारी देते हुए परिचालक ने 4 लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी।
पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ धारा 309-6 बीएनएस 25,27 आमर््स एक्ट कायम कर विवेचना लिया था। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की पतासाजी शुरू की। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी झिलमिला स्थित मंजीत ढाबा के पास अन्य वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर घेराबंदी की और 4 आरोपियों करण बेहरा उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 11 बाजारपारा सरायपाली, सोनू पासवान उम्र 21 वर्ष निवासी भनपुरी रायपुर, बबलू उर्फ मोहसिन खान उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 7 सरायपाली एवं बिट्टू उर्फ मोहम्मद हुसैन उम्र 21 वर्ष निवासी ताजनगर झिलमिला सरायपाली को घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपियों ने उक्त लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 02 नग 315 बोर कट्टा कीमत 50 हजार, 17 नग कारतूस कीमत 8,500 रुपए, घटना में प्रयुक्त 02 नग मोटर साइकिल कीमत 1लाख,50 हजार रुपए, 1 नग मोबाइल कीमत 12 हजार रुपए एवं नगदी रकम 7200 रुपए जब्त कर आरोपियों के खिलाफ धारा 309-6 बीएनएस 25.27 आम्र्स एक्ट के तहत् कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया एवं न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।