Home Uncategorized आतिशी होंगी दिल्ली की नई CM: LG से शपथ ग्रहण की तारीख...

आतिशी होंगी दिल्ली की नई CM: LG से शपथ ग्रहण की तारीख मांगी; BJP बोली- CM बदलने से AAP का चरित्र नहीं बदलेगा

23
0

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार शाम को उपराज्यपाल (LG) विनय सक्सेना को सीएम पद से इस्तीफा सौंप दिया। उनके साथ आतिशी और 4 मंत्री मौजूद रहे। इसके बाद आतिशी ने नई सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया। सत्ता परिवर्तन पर भाजपा ने कहा कि CM बदलने से AAP का चरित्र नहीं बदलेगा। मंगलवार सुबह AAP की विधायक दल की बैठक में केजरीवाल ने आतिशी को मुख्यमंत्री बनाए जाने का प्रस्ताव रखा था। इस पर विधायकों ने सहमति जताई। उपराज्यपाल के दफ्तर से निकलने के बाद गोपाल राय ने कहा कि हमने आतिशी को नए सीएम बनाने का दावा एलजी के सामने पेश किया। साथ ही उपराज्यपाल से शपथ ग्रहण की तारीख तय करने की भी मांग की है।

आतिशी ने कहा कि अगले चुनाव तक मेरे पास सिर्फ दो काम हैं। पहला- दिल्ली के लोगों की भाजपा के षड्यंत्र से रक्षा करना। दूसरा- केजरीवाल को फिर से सीएम बनाना। इस बीच, दिल्ली सरकार ने 26 और 27 सितंबर को 2 दिन का विधानसभा सत्र बुलाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here