छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने से 24 घंटे में 10 मौतें: बिलासपुर में गर्भवती और मछुआरा चपेट में आया; राजनांदगांव में 8 की गई थी जान

रायपुर/ छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत हुई है। बिलासपुर में बिजली की चपेट में आने से दो अलग-अलग जगहों पर एक गर्भवती और मछुआरे की मौत हो गई। इससे पहले सोमवार को राजनांदगांव में 6 स्कूली बच्चों सहित 8 लोगों की जान गई थी। सभी बारिश से बचने खंडहर में छिपे थे। छत्तीसगढ़ में आज 9 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। गरियाबंद, धमतरी, बालोद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक तीन दिनों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। आज (मंगलवार) और 25 सितंबर (बुधवार) और 26 सितंबर को प्रदेश के कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

बिलासपुर में अलग-अलग जगहों पर दो की मौत

सीपत क्षेत्र के हिंडाडीह में 26 वर्षीय गर्भवती फुल कुमारी पावले बिजली की चपेट में आ गई। वो कुछ दिन पहले ही मायके हिंडाडीह आई थीं। सोमवार की शाम घर के बरामदे में बैठकर सब्जी काट रही थीं। इसी दौरान तेज गर्जन के साथ उस पर बिजली गिर गई।

गंभीर रूप से घायल महिला को लेकर परिजन सिम्स पहुंचे, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था। दूसरी घटना फरहदा खार के खारंग नदी के पास हुई, जब मछली पकड़ने गए एक एक बुजुर्ग (60) की बिजली गिरने से मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *