Home Uncategorized कश्मीर में पहली बार खिल सकता है कमल: थर्ड फेज में BJP...

कश्मीर में पहली बार खिल सकता है कमल: थर्ड फेज में BJP मजबूत, NC-कांग्रेस दूसरे नंबर पर, 16 सीटों पर राशिद फैक्टर

15
0

जम्मू/ 10 साल बाद चुनाव हो रहे हैं। कश्मीर का यूथ सब समझने लगा है। अब इमोशनल पॉलिटिक्स नहीं चलेगी। इंजीनियर राशिद ने इमोशनल कार्ड खेला है, लेकिन हम ऐसे लोग चाहते हैं जो हमारी आवाज उठाएं। हमारे भले के लिए काम करें।‘ जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में रहने वाले गौहर खान की चुनाव से उम्मीदें बिल्कुल साफ हैं। वे डेवलपमेंट चाहते हैं।

जम्मू-कश्मीर में 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के आखिरी फेज में 40 सीटों पर वोटिंग होनी है। इनमें जम्मू की 24 और कश्मीर की 16 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। कश्मीर की गुरेज सीट पर BJP कैंडिडेट फकीर मोहम्मद खान मुकाबले में हैं। अगर वे जीतते हैं, तो पहली बार BJP कश्मीर में अपना खाता खोल सकती है।

आखिरी फेज के चुनाव में BJP सबसे मजबूत पार्टी साबित हो सकती है। नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस अलायंस दूसरे नंबर पर रह सकता है। नॉर्थ कश्मीर में इंजीनियर राशिद की अवामी इत्तेहाद पार्टी को बढ़त मिल सकती है। दैनिक भास्कर ने जम्मू-कश्मीर में तीसरे फेज के चुनाव को लेकर हवा का रुख जानने के लिए पॉलिटिकल एक्सपर्ट और सीनियर जर्नलिस्ट से बात की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here