बिलासपुर/ चक्रधरपुर रेल मंडल के हावड़ा-मुंबई रूट के रेलवे ट्रैक पर हाथियों का झुंड फिर पहुंच गया। सोमवार-मंगलवार की रात करीब 100 से अधिक हाथियों का झुंड ट्रैक के आसपास घूमता रहा। जिसका वीडियो सामने आया है। इस दौरान आधी रात को एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे यात्री हाथियों के दल का वीडियो बनाते रहे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मंगलवार को भी यात्री ट्रेनों पर इसका असर देखा गया। ट्रेनों की धीमी चाल की वजह से गाड़ियां घंटों लेट चल रही है।






दरअसल, हावड़ा-मुंबई रूट पर चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा स्टेशन (ओडिशा) के पास कुछ दिन पहले हाथी के शावक की मौत हो गई थी। इसलिए तलाश में 23 हाथियों का दल रविवार की रात रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया था। जिससे रेल यातायात करीब 10 घंटे तक बाधित रहा। इससे छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 16 ट्रेनों को कई स्टेशनों पर रोकना पड़ा था।
रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया 100 से अधिक हाथियों का झुंड
चक्रधरपुर डिवीजन में हाथियों का अलग-अलग झुंड कई स्थानों पर पटरियों के आसपास मंडरा रहा है। सोमवार और मंगलवार की रात 100 से अधिक हाथियों का झुंड ने चक्रधरपुर रेल डिवीजन के बोंडामुंडा क्षेत्र के डी केबिन के पास डेरा जमा रखा है। इस झुंड में 10 से 15 शावक नजर आ रहे हैं।
पटाखा फोड़कर हाथियों को भगाने की कोशिश
यहां केबिन के पास से पटाखा फोड़कर हाथियों को भगाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, इसका उन पर कोई असर नहीं हो रहा है। हाथियों का दल पूरी रात पटरी के आर-पार होता रहा। रेलवे कर्मचारियों के साथ-साथ वन विभाग का अमला भी वहां पर मौजूद है।
रेलवे कर्मी और यात्रियों बनाते रहे वीडियो
तड़के पांच बजे के लगभग जब हाथियों का झुंड पटरी पार कर रहा था तभी वहां एक एक्सप्रेस ट्रेन पहुंच गई। इस दौरान हाथयों को देखकर लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी, जिसके बाद हाथियों के पूरे मूवमेंट को अपनी मोबाइन फोन पर रिकार्ड किया। ट्रेन में बैठे यात्री भी नीचे उतर गए और पटरियों पर चलते हुए हाथियों के झुंड की ओर बढ़ने लगे, जिन्हें बाद में रोका गया।
कुछ हाथी तो शावकों की सुरक्षा करते हुए काफी देर तक पटरियों पर ही खड़े रहे। जब शावक सुरक्षित पटरी पार गए तब वे आगे बढ़े। हाथी इतनी बड़ी तादात में थे कि गिनना संभव नहीं था फिर भी बताया जा रहा है कि उनकी संख्या 100 से अधिक रही होगी। इनकी वजह से हावड़ा की ओर से रात में गुजरने वाली लगभग सभी ट्रेनों को रेलवे प्रशासन को रोकना पड़ा।
ट्रेनों की थमी चाल, घंटों विलंब से चल रही गाड़ियां
रेलवे ट्रैक पर हाथियों के आने के बाद रेलवे ने अलर्ट जारी किया है। चक्रधरपुर डिवीजन के इस रूट पर ट्रेनों को 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने कहा गया है, जिसके कारण लगातार ट्रेनें लेट चल रही है। मंगलवार को टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस, ज्ञानेश्वरी सुपरडीलक्स, दूरंतो एक्सप्रेस, हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस सहित अन्य गाड़ियां घंटों विलंब से बिलासपुर पहुंची।