रायपुर/ छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में पुलिस की कस्टडी में गुरुचरण मंडल की मौत के मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी एक बार फिर सरकार के खिलाफ बड़े प्रदर्शन की तैयारी में है। इसके लिए कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन करने वाली है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बताया कि, 27 अक्टूबर को सभी जिला मुख्यालयों में पुतला दहन, 28 अक्टूबर सभी जिला कांग्रेस कमेटी प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जाएगा। वहीं, 3 नवंबर को कांग्रेस प्रदेश के सभी जिलों भाजपा सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना देगी।




