मुख्यमंत्री,गृहमंत्री से मिल हुए मीडिया के अप्रत्यक्ष अपमान की करेंगे शिकायत





मुंगेली। यूं तो मुंगेली पुलिस में कहा जाए कुछ वर्षों से जमें या कहे ‘ओवर स्मार्ट’ बनने के चक्कर में कुछ ऐसा कारनामा दिवाली के बहाने कर गई जिसमें पत्रकार जगत के वर्षों से जमें स्थापित लोगों का अपमान कर दिया गया। इस पूरे मामले में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल को पत्रकारों की यथार्थ टीम का आभास कराने या कहे महकमे के कुछ स्वयं भू जानकार द्वारा दिवाली के बहाने एक सम्मान की परिपाटी की गई जिसमें दो तीन दशकों से जुड़े मीडिया के स्थापित लोगों को नजरअंदाज कर खानापूर्ति की गई यही नही अक्सर पुलिस महकमे से यह भी देखने को मिल रहा है कि अति उत्साह कहे या फिर मनगढ़त सूची के सहारे किसी भी व्यक्तित्व को मीडिया कर्मी बना उपकृत करने का भी काम किया गया। इस पूरे घटनाक्रम में संबंधित पुलिस अधिकारी की शिकायत शीघ्र ही मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री से मिल की जाएगी। मुंगेली जिले में हुए पत्रकरो के अपमान से अवगत कराया जाएगा।