अजय चंद्राकर बोले- प्रमोद दुबे BJP के नेट बॉलर:पूर्व मंत्री ने कहा-50 करोड़ में बना बूढ़ा तालाब, लखमा ने भी पिया वहां का पानी

रायपुर/ क्या कांग्रेस के सीनियर नेता प्रमोद दुबे भाजपा के साथ हैं? छत्तीसगढ़ में ये चर्चा रविवार को अचानक तेज हो गई। इस चर्चा को हवा दी पूर्व मंत्री और भाजपा के सीनियर विधायक अजय चंद्राकर ने, उन्होंने कह दिया कि वो हमारे मित्र हैं मैं उनके खिलाफ कुछ नहीं बोलूंगा।

दरअसल, 2 दिन पहले कांग्रेस के नेता प्रमोद दुबे ने रायपुर दक्षिण के चुनाव को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उन्होंने कहा था कि रायपुर को भाजपा ने विकास से दूर रखा है। जब मीडिया ने इस पर अजय चंद्राकर से रविवार को उनकी प्रतिक्रिया ली तो ये बातें चंद्राकर ने कहीं। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि प्रमोद दुबे तो भाजपा के नेट बॉलर हैं।

चंद्राकर ने दीपक बैज और प्रमोद दुबे दोनों को लेकर बयान दिया।

चंद्राकर ने दीपक बैज और प्रमोद दुबे दोनों को लेकर बयान दिया।

उन्होंने क्रिकेट का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे बैट्समैन काे अच्छी प्रैक्टिस करवाने के लिए नेट में अच्छे बॉलर के साथ खेलना पड़ता है। उसी तरह भाजपा के लिए नेट बॉलिंग प्रमोद दुबे करते हैं। चंद्राकर का आशय प्रमोद दुबे की चुनावी पारी से था, वो अक्सर भाजपा से हारते रहे हैं। इसलिए चंद्राकर ने उन्हें नेट बॉलर बता दिया।

कवासी लखमा ने बूढ़ातालाब का पानी पिया है

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार में कवासी लखमा डांस कर रहे थे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अजय चंद्राकर ने कहा कि नाच इसलिए रहे हैं, क्योंकि उन्होंने बूढ़ा तालाब का पानी पिया है। 50 करोड़ का बूढ़ा तालाब है।

नोट मिला हुआ पानी है तो कुछ ना कुछ असर दिखाएगा ही नाचेंगे ही। कांग्रेसियों को रायपुर दक्षिण में जो जो स्मारक हैं। उसका श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। कितना खर्च हुआ है, बूढ़ा तालाब में, सिटी कोतवाली में, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में, तालाब के सौंदर्यीकरण में कितनी देरी हुई, क्या खर्च हुआ यह श्वेत पत्र जारी करके इसकी जानकारी देनी चाहिए।

कवासी के डांस पर भी दिया बयान।

कवासी के डांस पर भी दिया बयान।

दीपक बैज अध्यक्ष की तरह बिहेव करें

भिलाई एनकाउंटर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कह दिया था कि चिंटी मारकर भाजपा के लोग वाह-वाही लूट रहे हैं। अजय चंद्राकर ने इसपर कहा- कांग्रेस को अपराध के बारे में एनकाउंटर के बारे में नक्सलियों के बारे में बात करने का नैतिक अधिकार नहीं है।

अजय चंद्राकर ने कहा कि दीपक बैज तो जिस तरह से बयान दे रहे हैं वह कांग्रेस के अध्यक्ष नहीं लगते। वह भूपेश बघेल के प्रवक्ता लगते हैं। उन्हें सुशील आनंद शुक्ला की जगह में होना चाहिए। वह कांग्रेस के प्रवक्ता की भूमिका मत निभाए। वह कांग्रेस अध्यक्ष यदि हैं तो कांग्रेस अध्यक्ष की तरह बिहेव करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *