बिलासपुर/ बिलासपुर में डिप्टी सीएम अरूण साव के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर समर्थकों ने शक्ति प्रदर्शन करने कवि सम्मेलन का आयोजन किया। इस दौरान मशहूर कवि हरिओम पवार की कविताओं ने श्रोताओं में देशभक्ति का जोश भर दिया। हास्य कवि शंभू शिखर के शब्दों में खूब ठहाके लगे।
इस आयोजन में शिरकत करने के लिए सीएम विष्णुदेव साय ने ट्रेन में सफर किया और रायपुर से बिलासपुर पहुंचे। उनकी मौजूदगी में समर्थकों ने आधी रात जमकर आतिशबाजी के साथ डिप्टी सीएम साव के हाथों केक कटवाया। इस आयोजन को लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं होती रही।
दरअसल, डिप्टी सीएम बनने के बाद अरूण साव का यह पहला जन्मदिन है। यही वजह है कि समर्थकों ने उत्साहपूर्वक उनका जन्मदिन मनाने का फैसला लिया। इसके लिए बिलासपुर को इसलिए चुना गया क्योंकि, यहां वो सांसद रहे और बिलासपुर उनका मुख्यालय है।
राजनीतिक दृष्टि से कवि सम्मेलन के बहाने संभाग के साथ ही प्रदेश में उनके कद बढ़ने का शक्ति प्रदर्शन भी माना जा रहा है।
इस आयोजन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, विधायक अनुज शर्मा सहित 15 से 20 विधायक समेत दिग्गज नेताओं को बुलाया गया।
डिप्टी सीएम साव के जन्मदिन पर सीएम ने ट्रेन में किया सफर।
सीएम साय ने ट्रेन में किया सफर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार की रात रायपुर से बिलासपुर तक ट्रेन में सफर किया। इस दौरान ट्रेन की यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री साय उत्सुक नजर आए। उन्होंने रायपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रिक कार छोड़ दिया और पैदल चले। उन्होंने कहा कि रेल के सफर की आम भारतीय के जीवन में है खास जगह है।
बिलासपुर के उसलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर नेताओं व अधिकारियों ने सीएम साय का जोरदार स्वागत किया। विधायक अमर अग्रवाल, कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी रजनेश सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनंदन किया, जिसके बाद उनका काफिला सर्किट हाउस पहुंचा। फिर सीएम साय पुलिस ग्राउंड में आयोजित कवि सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे।