साव की लोरमी को बड़ी सौगात : बैगा आदिवासियों के साथ मनाया जन्मदिन, शिविर में भाजपाइयों ने किया रक्तदान

लोरमी। लोरमी विधायक और उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने अपना 56वां जन्म दिन वनाचंल के सुदूर ग्राम जाकड़बंधा में आदिवासी बैगाजनों के बीच केक काटकर मनाया। स्वास्थ्य शिविर में 17 लोगों ने रतक्तदान और सैकड़ों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। इसके बाद शिविर में निःशुल्क दवा का वितरण हुआ।

अरुण साव ने कार्यालय में 9 करोड़ 84 लाख के विभिन्न निर्माण कार्यों के भूमिपूजन के अवसर पर कहा कि, मैं आपके हर सुख-दुख में भागीदार हूं। मैं यहां विधायक या उप मुख्यमंत्री नहीं बल्कि आपके परिवार का सदस्य, बच्चा अरुण हूं। आप इतनी बड़ी संख्या में मेरे जन्मदिन पर मुझे आशीर्वाद देने पहुंचे इसके लिए मैं आप सभी के प्रति आभार प्रकट करता हूं। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने गार्डन के लिए 1.86 लाख, युवाओं के लिए लोरमी में नालंदा परिसर के लिए 7 करोड़ 60 लाख स्वीकृति प्रदान की है। वार्ड तीन ब्राम्हण पारा स्थित मुक्तिधाम सौंन्दर्याकरण के लिए 2 करोड़, वार्ड 13 बाबाघाट रामहेपुर में मुक्तिधाम सौंन्दर्याकरण के लिए 1 करोड़ की स्वीकृति की घोषणा की। इस तरह उन्होंने कुल 12 करोड़ 46 लाख की स्वीकृति की घोषणा की।

प्रदेश में साय-साय हो रहा है काम

डिप्टी सीएम साव ने बताया कि, लोरमी में 24 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की राशि को स्वीकृती मिली है। अचानकमार टाइगर रिजर्व में छत्तीसगढ़ के सबसे ज्यादा टाइगर हैं। इस वजह से लोरमी में सैलानियों की बढ़ोतरी होगी। आने वाले समय में नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। क्षेत्र के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पूरी ताकत से काम किया जा रहा है। क्षेत्र में सड़क निर्माण की स्वीकृति दी गई है। क्षेत्र में विकास कार्य के लिए पूरी ईमानदारी के साथ प्रयास जारी है। विष्णुदेव सरकार की ओर से प्रदेश में साय साय काम हो रहा है।

सामूहिक विवाह में 14 नव दंपत्तियों को दिया आशीर्वाद और उपहार

इस दौरान डिप्टी सीएम साव लोरमी के मंगलम भवन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अयोजित सामूहिक विवाह में शामिल हुए। उन्होंने 14 नव दंपत्तियों को आशीर्वाद देकर उनको उपहार दिया। गोंड खाम्ही मंडल के अध्यक्ष महाजन जायसवाल, लोरमी मंडल के अध्यक्ष दिनेश साहू, देवरहट मंडल के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, ज्ञानेश्वर सिंह क्षत्रिय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भव्य और आतिशी स्वागत की। उनके जन्मदिन पर नगर पालिका में जमकर आतिशबाजी किया गया। 

Deputy CM Saw blessing the newly married couples in a mass marriage
सामूहिक विवाह में नव दंपतियों को आशीर्वाद देते हुए डिप्टी सीएम साव

भाजपा नेताओं ने किया रक्तदान

आयोजित स्वास्थ्य शिविर में भाजपा नेता विक्रम सिंह और विनय साहू सहित 17 लोगों ने रक्तदान किया वहीं सैकड़ों ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर निःशुल्क दवा का लाभ लिया। ग्रामीणों को ठंड से बचने के लिए कम्बल वितरण भी किया गया। 

BJP workers donating blood
रक्तदान करते हुए भाजपाई

अरुण साव का क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में भव्य स्वागत

डिप्टी सीएम अरुण साव सबसे पहले ग्राम झझपुरी पहुंचे। वहां पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद डोगरिया, उरई कछार, घानाघाट, कंसरी, दरवाजाकारीडोंगरी, खुड़िया, जमुनाही महिला समूह पैकेजिंग युनिट उद्घाटन, जिला स्तरीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी ATR के डीएफओ यू आर गणेश ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। ग्राम रामूनगर और अखरार, सारिसताल, धनियाडोली, अमलडीही, गोड़खाम्ही और नगर के तहसील चौक में राधेश्याम राईसमिल के पास राइसमिल एसोसिएसन के लोगों सहित विभिन्न संगठन, भाजपा पदाधिकारी, सामाजिक राजनैतिक, व्यापारी संगठनों ने 70 से ज्यादा स्थानों में जगह-जगह उनका स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *