मुंगेली व्यापार मेला युवाओं के रचनात्मक कार्यों का बड़ा उदाहरण- उपमुख्यमंत्री अरूण साव

मुंगेली/ मुंगेली व्यापार मेला को लेकर पहले दिन से ही लोगों ने गजब का उत्साह दिखाया । शाम से ही लोग मेला स्थल की ओर आने लगे । मुंगेली व्यापार मेला इस वर्ष नये स्वरूप में दिख रहा है । अगर व्यवस्था, साज सज्जा और कार्यक्रम को देखें तो निरंतर वर्ष दर वर्ष मेला का एक शानदार स्वरूप शहर को देखने मिल रहा है । झूला व फिश टनल को लेकर बच्चों में काफी उत्साह दिख रहा है । बच्चों की भीड़ झूलों व खिलौने के पास अधिक देखने को मिल रही है । पहले दिन सभी दुकानों में लोगों को खरीदारी करते देखा गया ।
पहले दिन कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती व मां भारती के छायाचित्र में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने अपने उद्बोधनन में कहा – मुंगेली की मिट्टी का संस्कार मेरे साथ हमेशा रहा । मैं पुरी जिम्मेदारी से दायित्व को निभाना जानता हूं । मुंगेली में रचनात्मक कार्यों के लिए युवाओं ने जो किया है, प्रशंसनीय है । मुंगेली व्यापार मेला का वर्ष भर की प्रतीक्षा का आज समापन हो गया है । मुंगेली व्यापार मेला जिले का ही नहीं बल्कि प्रदेश के बेहतरीन आयोजननों में से एक है । मुंगेली व्यापार मेला मुंगेली की पहचान बन गया है । मैं स्टार्स आफ टुमारो टीम को बधाई देता हूं । नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष संतूलाल सोनकर ने कहा- मुंगेली व्यापार मेला के लिए स्टार्स ऑफ टुमारो टीम की जितनी प्रशंसा की जाये कम है । हमारा सहयोग टीम को मिलता रहेगा । यह मेला निरंतर उन्नति की ओर रहे, शुभकामनाएं देता । इस अवसर पर स्टार्स आफ टुमारो के संरक्षक शिवप्रताप सिंह ने कहा – स्टार्स आफ टुमारो टीम ने शहर को वास्तव में एक त्यौहार दे दिया है । जिसकी प्रतिक्षा शहर के लोग वर्ष भर करते हैं । भाजपा जिला अध्यक्ष शैलेश पाठक ने कहा नवें वर्ष में और अधिक रौनक देखने को मिल रही है । जिस तरह से नवें वर्षों से सफल और शानदार मेला का आयोजन कर रहे हैं साथ ही पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण भी कर रहे हैं । मैं पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं ।
कार्यक्रम का स्वागत भाषण में स्टार्स आफ टुमारो के सहसंयोजक रामशरण यादव ने कहा – मुंगेली व्यापार मेला स्टार्स ऑफ टुमारो का मेला नहीं बल्कि पूरे शहर का है । इसमें आप सबका सहयोग है और अपेक्षा है अपना सहयोग करते हैं । आप सभी का इस आयोजन में हार्दिक अभिनंदन है । मुंगेली व्यापार मेला के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए स्टार्स आफ टुमारो के संयोजक रामपाल सिंह ने कहा मुंगेली व्यापार मेला लघु कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने का एक उद्देश्य है । हम स्थानीय प्रतिभाओं को अवसर देने के उद्देश्य से विद्यालयीन व महाविद्यालयीन छात्रों के लिए कार्यक्रम व इस बार मुंगेली गाट टैलेंट के माध्यम से प्रतीभाओं को शहर व प्रदेश के सामने चाहते हैं । कार्यक्रम का संचालन सहसंयोजक रामशरण यादव ने किया । व्यापार मेला को सफल बनाने में सँस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसयोंजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, दिनेश गोयल, सतपाल मक्कड़, गोखलेश सिंह, विकास जैन, दीपक जैन, श्रेणिक पारेख, गौरव जैन, आशीष सोनी, अनीश जैन, नीलेश केशरवानी, देवेंद्र परिहार, गिरीश सुथार, रणवीर सिंह, अनुराग सिंह, सूरज मंगलानी, देवशंकर श्रीवास्तव, कोमल चौबे, आशीष सिंह, राहुल साहू, सुनील वाधवानी, मुकेश पांडेय, रघुराज सिंह, नागेश साहू, पप्पू शर्मा, राहुल मल्लाह, पवन यादव, श्रेयांश बैद, वैभव ताम्रकार, रॉकी सलूजा, चित्रकान्त सिंह, रवि साहू, संतोष जांगड़े, आर्या सिंह, अजय चंद्राकर, दिलबाग सिंह, श्रीओम सिंह, धीरज लोढ़ा, सुरेश यादव, अमित साहू, देवेंद्र सिंह, वासु पांडेय सहित सँस्था के सभी सदस्य सक्रियता के साथ लगे हुवे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *