नकाबपोश युवक ने घर के बाहर खड़ी थार गाड़ी को किया आग के हवाले, घर के पास खड़ी थार वाहन पर लगाई आग
मुंगेली। जिला पुलिस महकमे में कमजोर नेतृत्व के चलते आए दिन घटनाओं को अपराधी अंजाम देने में सफल दिख रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मुंगेली पुलिस मानो वीवीआईपी सुरक्षा मुहैया कराने सहित उत्सव, त्यौहार में अपनी उपस्थिति दर्ज करा फ़ोटो खिंचाने में मशगूल नजर आ रही है। हालांकि फोटोबाजी में महकमे की आर्टिफिशियल सक्रियता से इंकार ना कर वरिष्ठ अधिकारियों या कहे अपनी खानापूर्ति के लिए पर्याप्त हो सकता है मगर मुंगेली जिले में नए कप्तान के आने के बाद अवैधानिक काम को अंजाम देने अपराधी पूरी तरह सफल और पुलिस की असफलता स्पष्ट परिलक्षित हो रही है। ना रात्रि गश्त, ना पुलिसिया खौफ और ना ही पेट्रोलिंग वाहन पूरी रात कहीं नजर नही आ रहे हैं बावजूद वीवीआईपी सुरक्षा देकर फोटोबाजी का प्रदर्शन मानो पुलिस बखूबी से निभा रही है।
मुंगेली जिले में दीपावली के आसपास से पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता और बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। वहीं प्रतिदिन दर भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कहीं सट्टा, जुआ, वेश्यावृत्ति, गांजा तस्करी,चाकूबाजी, कहीं कत्लेआम तो कहीं बदमाशों की करतूतें आए दिन घटित हो रही मुंगेली जिला में क्राइम कम होने का नाम नहीं ले रहा है।बीतीं रात रिहायशी इलाके में एक नकाबपोश ने घर पर खड़ी चारपहिया वाहन को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा रहा है कि, एक घर के बाहर थार खड़ी थी। तभी सामने से एक नकाबपोश आता है। वह इधर-उधर नजरें घुमाता है तो उसे आसपास कोई भी नजर नहीं आता। वह गाड़ी के दोनों टायर्स के पास पेट्रोल छिड़कता है और फिर माचिस से आग लगाकर वहां से चला जाता है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।आगजनी की घटना के बाद सुबह से पुलिसिया अमला सक्रिय है मगर बीती रात आगजनी की घटना को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी पुलिस की चंगुल से बाहर है। अब देखना यह होगा कि पुलिस अपने सीसीटीवी फुटेज,खुफिया गोपनीय तंत्र और अन्य अनुसंधान के सहारे कितनी देर के अपराधी को सामने लाती है या फिर सारे तामझाम के बाद मामले की विवेचना के बाद अपनी कार्यवाही को कंप्लीट मान मुंह मोड़ लेती है।