बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के भनवारटंक में सुपर लांगहाल मालगाड़ी हादसे की जांच कोलकाता के रेलवे सेफ्टी कमिश्नर करेंगे। जांच के कमिश्नर सहित टेक्निकल टीम शुक्रवार को आएगी। जांच दल भनवारटंक पहुंचकर हादसे की पड़ताल करेगा। इस दौरान मालगाड़ी के चालक, गार्ड, स्टेशन मास्टर व ट्रैकमैन से लेकर इस सेक्शन के अधिकारियों का बयान भी लिया जाएगा। हालांकि, रेल लाइन के जानकारों का दावा है कि असामान्य ट्रैक पर ओवरलोड सुपर लांगहाल मालगाड़ी चलाना हादसे की मुख्य वजह हो सकती है।
बता दें कि बुधवार को पंजाब जा रही कोयला लोड मालगाड़ी के 22 डिब्बे भनवारटंक में पटरी से उतर गए। इस हादसे में सात से आठ डिब्बे पलट गए और कोयला आसपास बिखर गया। जिसके बाद ओएचई व ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, गंभीर हादसे में किसी तरह जनहानि नहीं हुई। लेकिन, रेलवे को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।
इस हादसे के 24 घंटे से ज्यादा समय होने के बाद भी अब तक अप लाइन को चालू नहीं किया जा सका है। इधर, रेलवे बोर्ड का नियम के नियम के अनुसार सेफ्टी कमिश्नर इस घटना की जांच करेंगे। हादसे की जांच करने के लिए दक्षिण पूर्व सर्किल, कोलकाता के रेलवे सेफ्टी कमिश्नर बीके मिश्रा (नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधीन) 29 नवंबर को बिलासपुर आएंगे।
उनके साथ टेक्निकल टीम भी रहेगी, जिनके साथ वो सुबह 10 बजे से (इंडियन रेलवे एक्ट 1989, के सेक्शन 113 के अंतर्गत) न्यायिक जांच करेंगे। यह जांच मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर कार्यालय में जारी रहेगी। इस दौरान वो घटनास्थल का भी निरीक्षण करेंगे और हादसे की मुख्य वजह का पता लगाएंगे।