बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने CPRF कैंप से 1 किलोमीटर की दूरी पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की निर्शंस हत्या कर दी है। उसे घर से बाहर निकालकर उसके बेटे के सामने रात करीब 8:00 बजे अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। यह घटना बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तिम्मापुर गांव की है।
बीच बचाव करने पहुंचे बेटे के साथ हमलावरों की हाथापाई हुई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी पद्दम को नक्सलियों द्वारा पहले भी दो बार धमकियां मिल चुकी थी। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से नक्सलियों द्वारा हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही। अब तक की पुलिस की पड़ताल के मुताबिक, महिला अपने घर पर बेटे के साथ थी। तभी अज्ञात लोग घर में घुसे और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। लक्ष्मी को पहले भी धमकी मिली थी।
जनअदालत लगाकर ग्रामीण की हत्या
उल्लेखनीय है कि, बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर ग्रामीण की हत्या कर दी थी। उन्होंने ग्रामीण पर पुलिस के लिए गोपनीय सैनिक का काम करने का आरोप लगाया है। नक्सलियों ने सोमवार को जांगला इलाके में जनअदालत लगाई थी। उन्होंने माटवाड़ा निवासी माड़वी दुलारू पर पुलिस के लिए जासूसी करने का आरोप लगाया और उसकी हत्या कर दी। भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या की। इसके पहले भी नक्सली पुलिस मुखबिरी के आरोप में जनअदालत लगाकर 4-5 ग्रामीणों की हत्या कर चुके हैं।