रायपुर/ छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली दौरे पर जाएंगे। बघेल हरियाणा चुनावों में हुई कांग्रेस की हार को लेकर वहां के सीनियर नेताओं के साथ चर्चा करेंगे, जिसकी रिपोर्ट पार्टी के हाई कमान को सौंपी जाएगी।
दरअसल, अच्छे माहौल के बावजूद हार होने पर कांग्रेस हाईकमान ने चुनावों में हार का पता लगाने के लिए भूपेश बघेल की अध्यक्षता में 2 मेंबर कमेटी का गठन किया है।
सोमवार को सीनियर नेताओं से लेंगे फीडबैक
भूपेश बघेल के साथ कमेटी के राजस्थान के विधायक हरीश चौधरी भी इस मंथन में शामिल रहेंगे। सोमवार की बैठक के बाद बघेल हार को लेकर फाइनल रिपोर्ट तैयार कर हाईकमान को देंगे। बघेल आज रात 8.45 बजे दिल्ली रवाना होंगे, वहां पार्टी के सीनियर नेताओं से भी मिलेंगे।
CWC मीटिंग में भी हो चुकी हरियाणा हार पर चर्चा
इससे पहले दिल्ली में 29 नवंबर को कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की मीटिंग हुई थी। इसमें हरियाणा में पार्टी की हार को लेकर भी मंथन हुआ। इसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया था कि आपसी एकता की कमी और एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी से हमें नुकसान हुआ।
उन्होंने संगठन की मजबूती, अनुशासन और एकता के फॉर्मूले पर काम करने के लिए कहा। इस मीटिंग में राहुल गांधी के साथ सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा, रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला समेत अन्य नेता शामिल हुए थे।।
हरियाणा हार पर अब तक कांग्रेस ये काम कर चुकी
1. तीन सदस्यीय कमेटी का हुआ गठन
कांग्रेस हाईकमान ने चुनावों में हार का पता लगाने के लिए भूपेश बघेल की अध्यक्षता में 2 मेंबरी कमेटी का गठन किया हुआ है। इस कमेटी में राजस्थान के विधायक हरीश चौधरी भी बतौर सदस्य शामिल थे। फैक्ट फाइंडिंग कमेटी हरियाणा के कांग्रेस विधायकों और विधानसभा चुनाव में पराजित उम्मीदवारों के साथ वन टु वन मीटिंग कर चुकी है।
2. हाईकोर्ट में डाली गईं 23 याचिकाएं
हरियाणा के चुनावों में EVM में गड़बड़ी, ईवीएम की बैटरी 99 प्रतिशत तक चार्ज रहने, सरकार पर सत्ता का दुरुपयोग करने, पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा चुनावों में नफरती बयानबाजी करने जैसे आरोपों के साथ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में 23 याचिकाएं दायर की गई हैं। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान सहित पार्टी के 16 उम्मीदवारों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बाकी याचिकाएं निर्दलीय प्रत्याशियों की ओर से दाखिल की गईं।