शाह का तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, धान खरीदी का महाअभियान जारी, कांग्रेस करेगी चरणबद्ध आंदोलन

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज से 16 दिसंबर तक तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ के दौरे पर आयेंगे। छत्तीसगढ़ में जारी धान खरीदी के महाअभियान में अब तक लगभग 50 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है।

रायपुर। शाह का तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ के दौरे पर आयेंगे। शाह 16 दिसंबर तक प्रवास पर रहेंगे। शाह आज  रात साढ़े 9 बजे रायपुर पहुंचेंगे और होटल मेफेयर रिसार्ट में रात्रि विश्राम करेंगे। 15 दिसंबर को पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर में आयोजित राष्ट्रपति पुलिस कलर्स अवार्ड परेड कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद जगदलपुर में राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करेंगे। साथ ही सरेंडर करने वाले नक्सलियों से भी मुलाकात करेंगे और नक्सल प्रभावित लोगों से बातचीत करेंगे। 16 दिसंबर को शाम 4 बजे बस्तर से रायपुर लौटेंगे। शाम 6 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे

कांग्रेस करेगी चरणबद्ध आंदोलन : साय सरकार के 1 साल पर कांग्रेस 17 दिसंबर तक चरणबद्ध आंदोलन करेगी। आज प्रदेश महिला कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी। प्रदेश महिला कांग्रेस सभी जिला मुख्यालय में एक घंटे प्रदर्शन करेगी। वहीं 15 दिसंबर को छात्र हित के मुद्दों को लेकर एनएसयूआई प्रदर्शन करेगी।  जबकि 16 दिसंबर को बेरोजगार युवाओं के साथ हो रहे अन्याय और रोजगार की मांग को लेकर युवा कांग्रेस आंदोलन करेगी।  इसके साथ ही 17 दिसंबर को प्रदेश में हो रही धान खरीदी में अनियमिताओं को लेकर किसान कांग्रेस प्रदर्शन करेगी।   

धान खरीदी का महाअभियान जारी : छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का महाअभियान जारी है। अब तक लगभग 50 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है। वहीं धान खरीदी के एवज में 10.61 लाख किसानों को राशि ट्रांसफर हो चुकी है। जबकि 10 हजार 771 करोड़ रुपए का किसानों को भुगतान हो चुका है। सरकार ने 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है।   

कांग्रेस विधायक दल की बैठक : 15 दिसंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। रायपुर के एक निजी होटल में दोपहर 12 बजे बैठक होगी। वहीं 16 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होगा। विपक्ष सरकार को घेरने की रणनीति बनाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *