सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल थीम पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

सुशासन का एक साल , छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल थीम पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन ,अटल विश्वविद्यालय के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए दी शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ शासन के 1 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विभिन्न कार्यकमों का आयोजन किया गया। इन कार्यकमों के जरिए छात्रों ने सुशासन पर अपने विचार, साझा किए। नुक्कड़ नाटक के जरिए जन कल्याणकारी योजनाओं के महत्व के बारे में बताया।

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ में सुशासन के एक साल पूरे होने पर कई रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन कार्यकमों के जरिए शासन की जनहितकारी योजनाओं का आम लोगों के जीवन पर पड़ने वाले सकारत्मक प्रभाव को दिखाया गया। छात्रों ने नुक्कड़ नाटक, स्लोगन प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता के जरिए शासन की कल्याणकारी योजनाओं और सरकार द्वारा जनहित के लिए किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की गई।

छात्रों ने छत्तीसगढ़ में चल रही महतारी वंदन योजना, कौशल विकास योजना, और प्रधानमंत्री आवास योजना से जरूरतमंद परिवारों के जीवन में आए बदलाव को नाटक के जरिए प्रदर्शित किया।
गुड गवर्नेंस पर आधारित स्लोगन प्रतियोगिता में अपने भावों को अभिव्यक्त किया और भारत में निजीकरण की अर्थव्यवस्था में उपयोगिता विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष ,विपक्ष में अपने विचार रखे।

वाद,विवाद प्रतियोगिता में प्रथम वेदिका सिंह, द्वितीय श्री लेखा चक्रवर्ती, और तीसरे स्थान पर दिव्यांश शर्मा रहे। स्लोगन प्रतियोगिता में विद्यांशी पांडेय, द्वितीय दीपाली खांडे, और तीसरे स्थान पर दिव्यांश शर्मा रहे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य समन्वयक श्री मनोज सिन्हा, प्रोफेसर सुमोना भट्टाचार्य, संस्कृति शास्त्री, यशवंत पटेल, रेहाना और विभिन्न संकाय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *