बिलासपुर– विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने बिलासपुर में संचालित अमृत मिशन और धान खरीदी के लिए बारदाने के संबंध में पूछा सवाल। विधायक श्री शुक्ला ने नगर निगम बिलासपुर द्वारा खूंटाघाट बांध से लाकर शहर में सप्लाई की जारी पानी की योजना अमृत मिशन पर सवाल पूछा,जिस पद उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन विभाग के भारसाधक मंत्री श्री अरूण साव ने दिया जवाब। विधायक बेलतरा ने सवाल किया की, अमृत मिशन के तहत कितना राशि खर्च की गई है,चिन्हित मार्ग पर पाइपलाइन बिछाई गई है की नहीं और अनियमितता या गुणवत्ता के संदर्भ में सवाल पूछा,जिसका जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने बताया की 4 अक्टूबर 2017 से कार्य प्रारंभ किया गया था,मुंबई की इंडियन ह्यूम पाइप कंपनी द्वारा काम किया गया था,प्रोजेक्ट 2020 में पूरा होना था मगर फरवरी 2024 में पूरा किया गया है और 201.14 करोड़ राशि खर्च की गई है। इसी तरह धान खरीदी के लिए बारदाने की उपलब्धता और आवश्यकता और किस प्रकार खरीदा गया है इसकी जानकारी मांगी,जिस पर मंत्री श्री दयालदास बघेल ने जानकारी दिया। इसके अलावा स्मार्ट सिटी मिशन और कोनी में रेशम अनुसंधान विकास और प्रशिक्षण भवन के संबंध में सवाल पूछा।