बस्तर में सड़क हादसे में 6 की मौत: ट्रक पलटने से 4 लोगों की मौके पर और 2 ने अस्पताल में तोड़ा दम, 38 घायल

जगदलपुर/ छत्तीसगढ़ में बस्तर जिले के कोलेंगे इलाके में एक दिन पहले ट्रक पलटने से कुल 6 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से 4 की स्पॉट डेथ है, तो वहीं 2 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। वहीं, 38 लोगों का जगदलपुर के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है, जबकि 5 घायलों को रायपुर के अस्पताल में रेफर किया गया है। मामला दरभा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, एक दिन पहले कोलेंगे में साप्ताहिक बाजार भरा था। चांदामेटा के ग्रामीण 407 मेटाडोर (ट्रक) में सवार होकर कोलेंगे बाजार आए थे। इसी बीच रास्ते में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। ट्रक में लगभग 49 लोग सवार थे। वहीं हादसे में 3 महिला समेत एक पुरूष की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और CRPF के जवान मौके पर पहुंच गए थे।

इलाज के दौरान 2 की मौत

एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज लाया गया था। जहां इलाज के दौरान 2 और लोगों की मौत हो गई। मौत का आंकड़ा बढ़कर 6 हो गया है। इसके साथ ही 5 ग्रामीणों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए देर रात राजधानी रायपुर रेफर किया गया।

इसके अलावा 38 ग्रामीणों का इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है। बताया जा रहा है कि मृतक और घायल ये सभी ग्रामीण चांदामेटा के रहने वाले हैं।

इनकी हुई मौत

इस सड़क हादसे में बुधरी पति हूंगा, पायके पति सन्ना, देवा, बुको मडकामी, बुधरी पति बोधा और हुरा की मौत हुई है। ये सभी मृतक चांदामेटा गांव के रहने वाले थे। वहीं हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि आज इनके शवों का पोस्टमॉर्टम कर शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *