भाजपा कार्यालय में आज जश्न और माहौल से मोहले के कट्टर समर्थक दीनानाथ ताजपोशी मानी जा रही तय
अधिकृत घोषणा के पूर्व ही भाजपा कार्यालय में देखा गया जश्न का माहौल
रायपुर/बिलासपुर/मुंगेली। भाजपा संगठन ने मुंगेली जिले में मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। इसके बाद अब संगठन जिलाध्यक्ष के चुनाव के लिए तैयारी में जुट गया है। जिले में आधा दर्जन से भी अधिक इस पद के लिए काबिल दावेदार रहे मगर आज भाजपा कार्यालय में हुई गतिविधियों में मद्देनजर दीनानाथ केशरवानी के नाम पर मुहर लग जाने की चर्चा हो रही है माना जा रहा है एक दो दिनों में अधिकृत घोषणा भी की जा सकती है।
कायदे से और भाजपा की परंपरा अनुसार जिला अध्यक्ष की ताजपोशी के लिए सांसद,विधायक, जिला प्रतिनिधि, मंडल अध्यक्ष और प्रतिनिधियों से जिलाध्यक्ष के चयन में राय मांगी जाती है मगर राय क्या थी ये बात की बात है जिस प्रकार से आज दिन भर मोहले के कट्टर समर्थक दीनानाथ केशरवानी की मेजबानी हुई,स्वागत हुआ लगभग यह ही तय समझा जा रहा है कि मुंगेली जिला अध्यक्ष की ताजपोशी के लिए पूर्व मंत्री व विधायक पुन्नुलाल मोहले की पसंद का जिला अध्यक्ष के लिए उनकी एकतरफा चली है। आज जिस प्रकार दीनानाथ केशरवानी को भाजपा कार्यालय में फूल मालाओं से लाद स्वागत किया गया उससे यह साफ जाहिर होने लगा है जिलाध्यक्ष के लिए प्रदेश स्तर पर औपचारिकता पूर्ण कर प्रदेश स्तरीय समिति नए जिलाध्यक्ष के रूप में विधायक पुन्नुलाल मोहले के कट्टर समर्थक दीनानाथ केशरवानी के नाम पर अंतिम मुहर लगाएगी।
परस्पर समन्वय से जिलाध्यक्ष बनाने की रही है परंपरा
मुंगेली जिला भाजपा अध्यक्ष के लिए काबिलियत व वरिष्ठता के आधार पर आधा दर्जन से अधिक स्वाभाविक दावेदार रहे मगर इस बार पुन्नुलाल मोहले का ही पलड़ा भारी दिख रहा है। हालांकि पूरे जिले में अभी तक चुनाव की स्थिति नहीं बनी है।
अभी तक पार्टी के संविधान अनुसार यह देखा गया है कि जिलाध्यक्ष के लिए भी प्रदेश स्तर के नेता आपसी समन्वय बनाकर किसी एक नेता के नाम पर सहमति बनाकर जिला अध्यक्ष के नाम पर आपसी समन्वय से घोषणा की जाती रही है।
आधा दर्जन दावेदारों में दीनानाथ को ही मिली तरजीह
मुंगेली जिला भाजपा अध्यक्ष के लिए वैसे तो आधा दर्जन से अधिक काबिल एवं स्वाभाविक दावेदार रहे मगर विधायक पुन्नुलाल मोहले की पसंद को ही तरजीह मिलने और शेष दावेदार को किनारे लगा दिए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।