बिलासपुर/ 6 विधानसभा क्षेत्रों वाले बिलासपुर जिला भाजपा को संगठनात्मक दृष्टि से दो जिलों बिलासपुर शहर और बिलासपुर ग्रामीण दो नए जिलों में विभाजित कर दिया गया है। सोमवार को जिला भाजपा कार्यालय में पार्टी के दिग्गज विधायक, पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुई बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता क्षमतावान हैं और उन्होंने अपने परिश्रम से भाजपा को सिरमौर बनाया।
3-3 विधानसभा क्षेत्रों वाले दो जिले बने
जिला भाजपा के प्रवक्ता ने बताया कि जिला भाजपा का संगठनात्मक विभाजन करते दो जिलों को 3-3 विधानसभा क्षेत्रों को मिला कर बनाया गया है। एक जिला बिल्हा, बेलतरा और मस्तूरी को मिलाकर जिसे बिलासपुर ग्रामीण और दूसरे जिले को बिलासपुर शहर के नाम पर घोषित करते हुए उसमें बिलासपुर, तखतपुर और कोटा विधानसभा क्षेत्रों को शामिल किया गया है। जिला भाजपा कोर ग्रुप तथा सांसद, विधायकों की बैठक में रात तक नए जिलाध्यक्षों के नाम पर चर्चा चल रही है।