रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय का प्रयास रंग लाया। इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट के पहले कदम में ही अच्छी बोहनी हुई। देश के प्रमुख उद्योगपतियों और निवेशकों से सुबाई सरकार को 15 हजार 184 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हुआ। छत्तीसगढ़ के सीएम साय दिल्ली के पंच सितारा होटल में उद्योगपतियों से मुखातिब थे। उन्होंने राज्य की नई औद्योगिक नीति 2024-30 की खूबियों को साझा करते हुए दावा किया कि राज्य की भाजपा सरकार की नीतियाँ निवेशकों के लिए बेहद अनुकूल है।
सीएम का प्रयास है कि राज्य में नक्सलियों को लेकर औद्योगिक जगत में जो डर, भय या भ्रांति फैलाई गई है उसे दूर कर राज्य के गरीबों, युवाओं, महिलाओं, आदिवासियों को उनके दुहारी पर, उनके क्षेत्र में ही काम उपलब्ध कराया जाए। यही वजह है कि उन्होंने राज्य के पिछड़े क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए लक्ष्मीपुत्रों का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा, “छत्तीसगढ़ निवेश के लिए असीम संभावनाओं वाला राज्य है। हमारी नई औद्योगिक नीति उद्योगों को कर, भूमि, और बिजली में छूट के साथ-साथ सिंगल-विंडो क्लीयरेंस जैसी सुविधाएं देती है। यह नीति न केवल उद्योगों की स्थापना, बल्कि रोजगार सृजन पर भी जोर देती है। मुख्यमंत्री ने बताया कि, छत्तीसगढ़ में कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, ऊर्जा, खनन, और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं। नई औद्योगिक नीति में विशेष सब्सिडी और प्रोत्साहन पैकेज शामिल हैं। डिजिटल सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 से सभी स्वीकृतियां और लाइसेंस प्राप्त करना आसान हो गया है।
उद्योग विभाग द्वारा सब्सिडी जारी करने के लिए अधिकतम 3 स्तर और अधिकतम 7 दिनों की समय सीमा सुनिश्चित की गई है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि उद्योग स्थापित करने हेतु भूमि उपलब्ध कराने के लिए, न्यूनतम सरकार की अवधारणा के तहत निजी औद्योगिक पार्क को 30 प्रतिशत सब्सिडी देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ, उद्योगों के लिए रेडी और विकसित प्लॉट आवेदन के 60 दिनों के भीतर सुनिश्चित कर रहे हैं। उन्होंने बताया हम यह सुनिश्चित कर रहे कि उद्योग स्थापना एवं संचालन में सरकारी हस्तक्षेप न्यूनतम हो एवं यथासंभव सेल्फ सर्टिफिकेशन अथवा ऑनलाइन माध्यम से हो ताकि उद्योग हेतु आपको सरकार के पास आने की आवश्यकता न हो। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने निवेशकों के सवालों का जवाब देते हुए भरोसा दिलाया कि छत्तीसगढ़ सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने राज्य में उपलब्ध बेहतर बुनियादी ढांचे, कुशल मानव संसाधन और शांतिपूर्ण माहौल के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में उपस्थित उद्योगपतियों ने छत्तीसगढ़ की पहल की सराहना की और निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की।