दुर्ग में अवैध शराब और गांजा बेचने वाले पकड़ाए: 6 आरोपियों में 2 नाबालिग भी शामिल

दुर्ग/ दुर्ग पुलिस ने अवैध रूप से गांजा और शराब बेचने के आरोप में 2 नाबालिग सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कैश, गांजा और शराब के साथ साथ उनके गहने, गाड़ियों को भी जब्त किया है। मकान को भी सीज कर दिया गया है। एएसपी दुर्ग अभिषेक झा ने बताया कि मोहन नगर थाना और नारकोटिक्स की टीम ने मिलकर यह कार्रवाई की है। इन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि नयापारा तीतुरडीह में मेश्राम भवन के पास एक मकान में गांजा और अवैध शराब रखा हुआ है। साथ ही वहां इसे अवैध रूप से बेचा भी जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम वहां पहुंची और छापा मार कार्रवाई की। वहां से पुलिस ने सुमन बारेल (22) निवासी तितुरडीह नयापारा दुर्ग, शैलेंद्र पांडेय (24) निवासी सिंधिया नगर दुर्ग, रामबाई बारले, दीपाली बारेल (19) समेत दो नाबालिग को पकड़ा।

घर से गांजा और शराब जब्त

छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने घर की तलाशी भी ली। इसमें पुलिस को घर के अंदर से 16.782 किलोग्राम गांजा मिला। इसकी बाजारी कीमत 1.20 लाख रुपए है। यहां से 68200 रुपए नगद भी जब्त किया गया है। इसी तरह बगल के मकान से 150 पौवा देशी शराब भी जब्त की गई है। इसकी कीमत 15 हजार 120 रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने यहां से 15 हजार 820 रुपए नगद जब्त किया है।

गांजा बेचने वालों का मकान किया सीज

पुलिस ने गांजा बेचने के आरोप में सुमन बारले, शैलेंद्र पाण्डेय, रामबाई बारले और दीपाली बारले को गिरफ्तार किया। इनके पास से 1.20 लाख रुपए का गांजा तो जब्त किया ही गया। साथ ही 68,200 रुपए नगद भी जब्त हुआ हैइसके साथ ही गांजा बिक्री की रकम से खरीदी गई बुलेट, एक्टिवा, सोने की चेन मंगल सूत्र और झुमका भी जब्त किया गया है। ये लोग इसी पैसे से एक आलीशान मकान भी बनवा रहे थे। पुलिस ने उस मकान को भी सीज कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *