राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। घर में आग लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जिंदा जलने से मौत हो गई। मृतको में पति,पत्नी और 2 वर्षीय मासूम शामिल है। मृतकों का नाम भागवत सिन्हा, तामेश्वरी सिन्हा और भव्या सिन्हा बताया जा रहा है।
पूरा मामला बसंतपुर थाना के सुरगी पुलिस चौकी अन्तर्गत ग्राम भवँरमरा का है। वहीं घर में आग लगने का कारण अज्ञात है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम जांच में जुट गई है।
बदमाशों ने दुकान में लगाई आग
वहीं गुरुवार को अंबिकापुर में कुछ लोगों ने एक दुकान में आग लगा दी थी। आगजनी से दुकान संचालक को काफी नुकसान हुआ। घटना अग्रसेन वार्ड की थी। मिली जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने डीजल गिराकर मसाला से आग लगाई थी। वहीं यह पूरी घटना घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई। फुटेज में एक संदिग्ध महिला दिख रही थी। फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी।
मालिक से विवाद के बाद ड्राइवर ने कार को फूंका
वहीं रायपुर में एक हार्डवेयर कारोबारी और उसके ड्राइवर के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद, ड्राइवर अपने मालिक हार्डवेयर कारोबारी आनंद गोयल की दुकान पर पहुंचकर कारोबारी और उसके बेटे से मारपीट की। इसके बाद उनके कार को भी डिवाइडर पर चढ़ा दिया। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि आरोपी ड्राइवर मौके पर से फरार हो गया।
आरोपी ने मालिक की BMW कार में लगाई आग
इसके बाद देर रात आरोपी ड्राइवर समता कॉलोनी स्थित अपने मालिक के घर पहुंचा और उसने मालिक के BMW कार में आग लगा दी। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।