वार्ड चलो अभियान: गली में लंबे समय से पड़े कचरा की सफाई कर बनाया गया स्वच्छ

मुंगेली/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव के मंशानुरूप और कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार जिले के नगरीय निकायों में शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत की जांच करने और वार्डवासियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से चलाए गए वार्ड चलो अभियान का सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है। मुंगेली नगर पालिका में अभियान के दौरान सरदार पटेल वार्ड के श्री आयुष सोनी ने स्कूल के समीप गली में लंबे समय से कचरा पड़े रहने के कारण होने वाली परेशानियों से अवगत कराया। कलेक्टर ने इसे तत्काल संज्ञान में लिया और नगरपालिका सीएमओ को तत्काल साफ-सफाई कराने और दीवाल पर वाल लेखन के निर्देश दिए।
मुख्य नगर पालिका श्री आशीष तिवारी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर गली से कचरा को साफ कराया गया है और दीवार पर स्वच्छता संबंधी वॉल लेखन भी कराई गई है, ताकि लोग दोबारा कचरा न फेकें, जिससे लोगों काफी राहत मिल रही है। श्री आयुष सोनी ने जिला प्रशासन की इस संवेदनशील पहल की सराहना की और शासन-प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। गौरतलब है कि कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में चलाए गए जिला प्रशासन की अभिनव पहल ‘‘वार्ड चलो अभियान’’ का सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है। प्रशासनिक अधिकारी जहां वार्डों में जाकर लोगों की समस्याएं सुनी। वहीं लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण भी किया जा रहा है। इससे आमजनों में काफी राहत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *