मुंगेली/ विकासखण्ड मुंगेली के शासकीय प्राथमिक स्कूल सुरीघाट में शासन की महत्वपूर्ण योजना -अंतर्गत न्योता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती कौशल्या वैष्णव के नातिन सैव्या वैष्णव के जन्मदिन के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों को न्योता -भोज कराया।
इस दौरान विद्यार्थियों को खीर, पूरी, केला , लड्डू, चावल दाल आलू गोभी अचार पापड़ सहित अन्य अतिरिक्त पौष्टिक भोजन खिलाया गया। मुख्य अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रतिभा मंडलोई, सहा. विकास खंड अधिकारी प्रदीप दिवाकर, श्री मति विमित्रा धृतलहरे,समग्र शिक्षा से बीआरसी सूर्यकांत उपाध्याय एवं विशिष्ट अतिथि उर्मिला रमेश यादव पूर्व सभापति जिला पंचायत मुंगेली,आई. पी यादव संकुल प्रभारी स्वामी आत्मानंद, दीपक वेंताल जिलाध्यक्ष छ. ग. शालेय शिक्षक संघ एवं शैक्षिक समन्वयक नेमीचंद भास्कर, उमेश साहू रहे।
नेवता भोज मे मुख्य रूप से स्कूल स्टॉफ के साथ साथ संकुल से दुर्गेश देवांगन, अवनीश तिवारी, सुधारानी शर्मा, सुनीता तम्बोली, सोफिया अहमत, मिथलेश क्षत्रिय, सशिमा कुर्रे, खिलेश्वरी खरे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे |